चंडीगढ़ प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन, मांगों की अनदेखी पर खोला मोर्चा, जल्द मांगा समाधान

By: Feb 12th, 2025 12:06 am

मांगों की अनदेखी पर रेगुलर और आउटसोर्स कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, जल्द मांगा समाधान

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंडीगढ़

को-ऑर्डिनेशन कमेटी द्वारा को हुई कन्वेंशन में चंडीगढ़ के अलग-अलग विभागों में कार्यरत रेगुलर एवं आउटसोर्स वर्कों की लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर चंडीगढ़ के अलग-अलग विभागों की यूनियनो द्वारा चंडीगढ़ प्रशासन का पुतला फूंक प्रदर्शन करने का फैसला किया था और इसी कड़ी में आज जीएमसीएच एम्पलाइज एंड वर्कर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी द्वारा दोपहर एक बजे से लेकर 2:30 बजे तक गेट नंबर-4 के बाहर प्रदर्शन करके चंडीगढ़ प्रशासन का पुतला जलाया गया इस प्रदर्शन में अस्पताल में कार्यरत अलग-अलग विभागों के सैकड़ों कर्मी शामिल हुए और लंबे समय से लंबित पड़ी मांगों को पूरा करवाने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन से गुहार लगाई। ज्वाइंट एक्शन प्रधान सुखबीर सिंह द्वारा बताया गया कि इसमें चंडीगढ़ के वर्कों की कई छोटी बड़ी जायज मांगे पिछले लंबे समय से लंबित पड़ी है।

इसमें मुख्य रूप से आउटसोर्स वर्कों के लिए सुरक्षित पॉलिसी बनानाए पीजीआई की तर्ज पर जीएमसीएच 32, जीएमएसएच सेक्टर-16 के साथ.साथ चंडीगढ़ के अन्य विभागों के आउटसोर्स वर्कों को समान कार्य के लिए समान वेतन दिया देनाए डीसी रेट में हुई विसंगतियों को दूर करना एवंए बराबर ग्रेड पे वाली कैटेगरी को बराबर डीसी रेट दिया जाएए आउटसोर्स वर्कों की बंद हुई मेडिकल फैसिलिटी लागू करनाए आउटसोर्स वर्कों की पेंडिंग सैलरी एवं बोनस का भुगतान करनाए पेमेंट ऑफ बोनस एक्ट 1965 अमेंडमेंट 2015 लागू करना आदि मांगे शामिल है जिनको लेकर आज यह प्रदर्शन किया गया और चंडीगढ़ प्रशासन का पुतला जलाया गया। को-ऑर्डिनेशन कमेटी महासचिव राकेश कुमार ने बताया कि चंडीगढ़ प्रशासन को को-ऑर्डिनेशन कमेटी द्वारा कई बार चंडीगढ़ के रेगुलर एवं आउटसोर्स वर्कों की मांगों के संबंध में पत्र लिखा गया बैठक भी की गई लेकिन चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा बैठक में लिए गए फैसलों को लागू नहीं किया जाता।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App