‘मिस हिमाचल’ का सेमीफाइनल 10- 11 मार्च को

By: Mar 6th, 2025 10:43 pm

चंडीगढ़ के होटल वेलवेट क्लाक्र्स एग्जॉटिका जीरकपुर में होगी ब्यूटी विद ब्रेन की परख

मुकेश संगर-चंडीगढ़

हिमाचल प्रदेश के अग्रणी ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया समूह के मेगा इवेंट ‘मिस हिमाचल 2025’ को लेकर हिमाचल प्रदेश सहित चंडीगढ़ दस शहरों में संपन्न हुए। अब अगले पड़ाव के तहत चंडीगढ़ में सेमीफाइनल मुकाबले करवाएं जाएगें। इसको लेकर जीरकपुर स्थित होटल वेलवेट क्लाक्र्स एग्जॉटिका में आगामी दस और 11 मार्च को एक बार फिर से सेमीफाइनल मुकाबलों में चुनी गई हिमाचल की बेटियां अपने हुनर का परिचय देकर ‘मिस हिमाचल-2025’ का ताज पहनने की दावेदारी को मजबूत करेंगी। चंडीगढ़ अंबाला हाई-वे पर जीरकपुर स्थित शानदार होटल वेलवेट क्लाक्र्स एग्जॉटिका में आयोजित हो रहे सेमीफाइनल को दो भागों में दो दिन करवाया जा रहा है।

सेमीफाइनल में चार राउंड होंगे जिनमें इंट्रोडक्शन, कैट वाक, क्विज और टेलेंट राउंड के ज़रिए युवतियों को अपनी प्रतिभा परिचय देना होगा। सेमीफाइनल के सिलेक्ट होने वाली युवतियों को ‘मिस हिमाचल’ बनने का सपना पूरा करने के लिए फिनाले में कड़े इम्तिहान से गुजरना होगा। इस मेगा इवेंट में बतौर हास्पिटलिटी पार्टनर होटल वेलवेट क्लाक्र्स एग्ज़ॉटिका जीरकपुर के महाप्रबंधक मनिंदर सिंह सिब्बल ने ‘दिव्य हिमाचल’ की ‘मिस हिमाचल’ की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रदेश कि बेटियों के सुनहरे सपनों को उड़ान देने के लिए एक सराहनीय कदम हैं। एचडीएम

दो दिन चलेगा कार्यक्रम

चंडीगढ़ में होने जा रहे सेमीफाइनल को दो दिन के हिसाब से बांटा गया है। सिलेक्ट युवतियों को होटल वेलवेट क्लाक्र्स एग्ज़ॉटिका जीरकपुर में सुबह साढ़े नौ बजे पहुंचना होगा।

एक लाख इनाम

इस बार ‘मिस हिमाचल’ का खिताब का ताज पहनने वाली युवती को एक लाख कैश प्राइज के साथ अन्य आकर्षक इनाम रखे गए हैं।

ये डाक्यूमेंट जरूरी

सेमीफाइनल के लिए उन्हें अपने साथ जन्म तिथि तथा हिमाचल प्रदेश की मूल निवासी होने का प्रमाणपत्र ओरिजिनल तथा फोटो कॉपी लाना होगा।

यह होगा शेड्यूल

दस मार्च को चंडीगढ़ सहित सोलन, ऊना, सुंदरनगर, धर्मशाला शहर और 11 मार्च को शिमला, हमीरपुर, नाहन, पालमपुर और इंदौरा शहर की बेटियां मंच पर उतरेंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App