हिमपात…किन्नौर में टेंशन कायम
सडक़ों की बहाली का काम तेज, पर जिला भर में बिजली और पानी का संकट गहराया, रोपा वैली में एक हफ्ते से अंधेरा
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-रिकांगपिओ
गत दिनों की बर्फबारी से किन्नौर जिला के कई दुर्गम क्षेत्र अब भी उभर नहीं आए है। सरकारी अमला द्वारा सडक़ मार्गों को तो काफी हद तक वाहनों के चलने योग्य बना दिया गया है लेकिन जिला के कई क्षेत्र अब भी बिजली व पानी की समस्या से जूझ रहे है। किन्नौर जिला के ज्ञाबुंग पंचायत प्रधान ज्ञान सिंह नेगी सहित क्षेत्र के कई ग्रामीणों ने बताया कि रोपा वेली के कई उपभोक्ता पिछले एक सप्ताह से अंधेरे में जीवन बसर करने को मजबूर है वहीं ज्ञाबुंग पंचायत क्षेत्र में तो पेयजल की भी भारी समस्या खड़ी हो गई है। विशेष कर ज्ञाबुंग बस स्टेंड के आस-पास के क्षेत्र में तो पेयजल आपूर्ति पूरी तरह बाधित हुआ पड़ी है। बताया जा रहा है कि गत दिनों क्षेत्र में हुए अत्याधिक बर्फबारी के कारण उत्पन्न ठंड से पेयजल लाइनों के जमने से यह समस्या उत्पन्न हुई है। भारी ठंड के चलते कई पाइप लाइन भी बुरी तरह से जम चुकी है।
ग्रामीणों को निकट बावडिय़ों से बाल्टी, केन या गाडिय़ों के सहारे अपने रोजमर्रा के लिए पानी ढोने को मजबूर होना पड़ रहा है। यही हाल जिला के और भी कई इलाकों में भी देखा जा रहा है। ज्ञाबुंग पंचायत प्रधान ज्ञान सिंह नेगी ने बताया कि बर्फबारी के बाद उत्पन्न ठंड से पेयजल सोर्स से ही यह समस्या आई है। ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति किए जाने वाला मेन सोर्स सही स्थान पर नही है जब तक पेयजल सोर्स को सही स्थान पर शिफ्ट नही किया गया हर बार सर्दियो में इसी तरह की समस्या बनी रहेगी। उन्होंने जलशक्ति विभाग से पेयजल स्त्रोत को नए व सुरक्षित स्थान पर बनाए अजाने के लिए अभी से प्रारूप तैयार किया जाए ताकि मौसम खुलते ही इस पर काम किया जा सके।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App