शिमला के मेधावी : शिक्षा से संस्कारित भारत बनाना लक्ष्य, करियर पर हो फोकस

‘दिव्य हिमाचल’ के ‘शिमला के मेधावी’ कार्यक्रम में बोले राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, टॉपर नवाजे
दिव्य हिमाचल ब्यूरो—शिमला
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि शिक्षा केवल परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन को सही दिशा देने, समाज में सकारात्मक बदलाव लाने तथा राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने का माध्यम भी है। राज्यपाल गुरुवार को यहां हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में आयोजित ‘शिमला के मेधावी’ कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। यह कार्यक्रम ‘दिव्य हिमाचल’ ने विद्यापीठ के साथ मिलकर किया था। इस अवसर पर शिमला जिला के 38 से अधिक स्कूलों के 562 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। राज्यपाल ने कहा कि शिक्षा से संस्कारित भारत बनाना लक्ष्य होना चाहिए। ये शिक्षकों को भी समझना होगा।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बढ़ती भूमिका पर चर्चा करते हुए कहा कि एआई हमारे द्वारा प्रदान की गई जानकारी के आधार पर ही सूचना देता है, इसलिए इसका उपयोग सूझबूझ और जिम्मेदारी से किया जाना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से यू-ट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर अधिक निर्भर न होने और सार्थक ज्ञान अर्जन पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भारत एआई और तकनीकी क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसमें रोजगार के कई अवसर उपलब्ध हैं। आज उच्च पदों पर तैनात अधिकारी भी तकनीकी क्षेत्र में करियर बनाने की ओर आकर्षित हो रहे हैं। भारत की वैज्ञानिक विरासत पर चर्चा करते हुए राज्यपाल ने दशमलव प्रणाली पर भारत के योगदान का उल्लेख किया और पूर्व राष्ट्रपति डाक्टर एपीजे अब्दुल कलाम को एक आदर्श व्यक्तित्व बताया।
कुलपति प्रो. महावीर सिंह बोले एचपीयू में तीन नए सेंटर खोलेंगे
एचपीयू के कुलपति प्रो. महावीर सिंह ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए उन्हें अवगत करवाया कि विश्वविद्यालय ऊर्जा, साइबर सुरक्षा और डेटा साइंस जैसे विषयों को प्राथमिकता प्रदान कर रहा है। उन्होंने इन विषयों पर आधारित तीन नए केंद्रों की शीघ्र स्थापना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि एआई के कारण शिक्षा क्षेत्र में नई चुनौतियां उत्पन्न हुई हैं, जिसका समाधान आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों से इन चुनौतियों का सामना बिना डर सेे करने को कहा। विद्यापीठ संगठन के निदेशक रविन्द्र अवस्थी ने भी राज्यपाल का स्वागत किया तथा निदेशक रमेश शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। राज्यपाल के सचिव सीपी वर्मा, अभिभावक, शिक्षक, विश्वविद्यालय संकाय के सदस्य और अन्य गणमान्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
कलाम ऑफ हिमाचल स्कॉलरशिप टेस्ट 2025 लांच
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय सभागार में बुधवार को ‘कलाम ऑफ हिमाचल स्कॉलरशिप टेस्ट 2025’ का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन विद्यापीठ करेगा, शुभारंभ राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने किया। इस बार विद्यापीठ द्वारा स्कॉलरशिप और इनाम में बड़ा विस्तार किया गया है। इस वर्ष 20 लाख रुपए के कैश प्राइज और 50 लाख रुपए तक की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। स्कॉलरशिप टेस्ट में राज्य स्तरीय टॉपर को अढ़ाई लाख रुपए का नकद पुरस्कार एवं विशेष स्कॉलरशिप दी जाएगी। इसके अलावा अन्य प्रतिभागी छात्रों को भी उनकी रैंकिंग के आधार पर नकद पुरस्कार और स्कॉलरशिप से नवाजा जाएगा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App