Himachal Ki Awaz 2025: ‘हिमाचल की आवाज’ का युवाओं में बेसब्री से इतंजार

पालमपुर के सेंट पाल स्कूल के गेटान हाल में 30 को होगा ऑडिशन, विजेताओं पर होगी धनवर्षा
राकेश सूद-पालमपुर
प्रदेश के अग्रणी मडिया ग्रुप दिव्य हिमाचल के सौजन्य से हिमाचल की आवाज-2025 का आगाज 30 जून को चायनगरी पालमपुर से होगा। ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा प्रयोजित इस मेगा इवेंट का प्रदेश के युवा वर्ग द्वारा बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। ऑडिशन देने के लिए युवाओं में भारी क्रेज देखा जा रहा है। ‘हिमाचल की आवाज-2025 का पहला ऑडिशन पालमपुर के ऐतिहासिक विद्यालय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेंट पॉल के गेटान हाल में होगा। बताते चलें कि इस बार विजेताओं पर खूब धन वर्षा होगी। विजेताओं को नकद इनामों से नवाजा जाएगा। गायन कला में माहिर युवक-युवतियों के लिए एक सुनहरी अवसर है। प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप का असली मकसद छुपी हुई प्रतिभाओं को उजागर करने का है। इस प्रयास में काफी हद तक सफलता भी हासिल हुई है। हिमाचल की आवाज-2025 इवेंट में अरनी यूनिवर्सिटी प्रमुख भूमिका निभा रहा है। विजेताओं को मशहूर म्यूजिकल एल्बम के साथ राग स्टूडियो से जुडऩे का मौका भी मिलेगा। राग स्टूडियो विजेताओं को विशेष अवसर प्रदान करेगा।
इस इवेंट को दो भागों में बांटा गया है। 8 से 16 वर्ष के बच्चों को जूनियर ग्रुप में रखा गया है, जबकि 17 वर्ष से अधिक उम्र वाले सीनियर ग्रुप में होंगे। इस इवेंट में कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। गायन कला के माध्यम से ऑडिशन में हिंदी, पंजाबी, पहाड़ी, बालीवुड सांग व किसी भी भाषा में अपनी प्रस्तुति दे सकता है। बता दें कि ऑडिशन में सफल अभ्यर्थियों को सेमीफाइनल में जाने का मौका प्रदान होगा। हिमाचल प्रदेश के 11 प्रमुख शहरों में इस बार ऑडिशन रखे गए हैं। पहला ऑडिशन 30 जून को पालमपुर में होगा। इसके उपरांत पहली जुलाई को सुंदरनगर में, 2 जुलाई को सरकाघाट में, 3 जुलाई को हमीरपुर, 4 जुलाई को बिलासपुर में, पांच जुलाई को शिमला में, सात जुलाई को सोलन में, आठ जुलाई को ऊना में, नौ जुलाई को धर्मशाला में, 10 जुलाई को चंबा में तथा 16 जुलाई को अंतिम ऑडिशन अरणी यूनिवर्सिटी इंदौरा में होगा। फाइनल में जाने माने प्रख्यात कलाकार गोपाल शर्मा तथा राजेंद्र आचार्य सेलिब्रिटी जज की भूमिका निभाएंगे। एचडीएम
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App