दलाईलामा के जीवन से सीख लेकर करें व्यक्तिव का निर्माण

राजस्व मंत्री बोले, तिब्बती मूल के लोगों को दिलाई पहचान
दिव्य हिमाचल ब्यूरो -रिकांगपिओ
राजस्व एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने किन्नौर जिला के रिकांगपिओ स्थित पुलिस लाइन के समीप छोसखोरलिंग बौद्ध मंदिर में बौद्ध धर्म के 14वें परम पावन दलाई लामा जी के 90वें जन्मोत्सव एवं करुणा वर्ष समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। राजस्व मंत्री ने बताया कि दलाई लामा जी ने बौद्ध धर्म की पहचान विश्व पटल में रेखांकित की है तथा उनके अथक प्रयासों से तिब्बती मूल के लोगों ने अलग पहचान बनाई है और बौद्ध धर्म को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पहचान मिली है।
उन्होंने लोगों से आह्वान किया वे धर्मगुरु दलाई लामा जी की जीवनी से प्रेरणा लें और कड़ी मेहनत करके अपने लक्ष्य को हासिल करें। बौद्ध धर्म की रचनाओं से प्रेरणा लें और व्यक्तित्व निर्माण की और अग्रसर होकर अपना जीवन स्तर बेहतर बनाएं। जगत सिंह नेगी ने उपस्थित लामागण से आह्वान किया कि वे गांव-गांव जाकर बौद्ध धर्म का प्रचार करें तथा बौद्ध धर्म की भोटी भाषा में लिखी किताबों का अनुवाद सरल भाषा में करें ताकि हर वर्ग के लोगों को बौद्ध धर्म में रुचि उप्तन्न हो सके। महिला मंडलों एवं स्कूली बच्चों ने किन्नौरी लोक नृत्य प्रस्तुत किया और समा बांधा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, उपमंडलाधिकारी कल्पा अमित कल्थाईक , जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य डा सूर्या बोरस नेगी, अधिशाषी अभियंता दिनेश सेन , एक्सईएन अभिषेक शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सोनम नेगी, बौद्ध धर्म के विचारक डा रोशन लाल नेगी, युवारंगी ग्राम पंचायत की प्रधान गंगा देवी सहित अन्य लामागण उपस्थित थे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App