ईपीएफओ पहली अगस्त से शुरू करेगा रोजगार प्रोत्साहन योजना

नए भर्ती पंजीकृत कर्मचारियों को मिलेगा आर्थिक प्रोत्साहन
स्टाफ रिपोर्टर—शिमला
ईपीएफओ क्षेत्रीय कार्यालय शिमला केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई रोजगार प्रोत्साहन योजना को पहली अगस्त से शुरू करेगा। इस योजना का उद्देश्य देश में रोजगार सृजन को बढ़ावा देना और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना है। हिमाचल प्रदेश के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त राकेश कुमार ने बताया कि यह योजना विशेष रूप से निर्माण क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों में लागू की जा रही है। योजना के तहत ईपीएफओ से पंजीकृत नई भर्तियों पर नियोक्ताओं को सरकार की ओर से आर्थिक प्रोत्साहन मिलेगा। निर्माण क्षेत्र के लिए तीसरे और चौथे वर्ष तक भी प्रोत्साहन जारी रहेगा।
योजना में केवल वे नियोक्ता शामिल होंगे, जो छह माह तक लगातार अतिरिक्त कर्मचारियों को नियुक्त करेंगे। कम से कम दो (50 से कम कर्मचारियों वाले प्रतिष्ठानों के लिए) या पांच (50 या अधिक कर्मचारियों वाले प्रतिष्ठानों के लिए) अतिरिक्त कर्मचारियों की नियुक्ति आवश्यक होगी। इस दौरान सहायक निदेशक संजीव शर्मा (पीआईबी) और सहायक भविष्य निधि आयुक्त ज्योतिंद्र आजाद भी उपस्थित रहे। योजना का लाभ उठाने के लिए सभी ईपीएफ सदस्यों को अपना यूएएन सक्रिय करना जरूरी होगा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App