तीन आईसीयू बनाएं

By: Jan 21st, 2017 12:01 am

मंडी – क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में स्वास्थ्य विभाग तीन आधुनिक आईसीयू की स्थापना करने जा रहा है। इस पर एक करोड़ रुपए से अधिक का खर्च आएगा। यूं तो क्षेत्रीय अस्पताल में एक ही आईसीयू होता है, लेकिन मंडी अस्पताल को नेरचौक मेडिकल कालेज के साथ अटैच किया गया है। एमसीआई ने एनओसी देने के लिए अस्पताल में तीन आईसीयू स्थापित करने की कड़ी शर्त लगाई है। इस शर्त के अनुसार अब स्वास्थ्य विभाग अस्पताल में तीन आईसीयू यूनिट बनाने जा रहा है। इसमें मेडिसिन, सर्जिकल और बच्चों के लिए अलग से आईसीयू स्थापित किया जाएगा। इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने करीब 40 लाख रुपए की लागत से तीन वेंटिलेटर भी खरीद लिए हैं। अन्य आधुनिक मशीनों व उपकरणों की खरीद का आर्डर भी स्वास्थ्य विभाग दे चुका है। एमसीआई के निर्देशों के अनुसार हर आईसीयू में पांच-पांच रोगियों को रखने की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें हर बेड के साथ एक नर्स और तीन आईसीयू के लिए अब अस्पताल प्रबंधन को एक दर्जन से अधिक चिकित्सकों की भी व्यवस्था करनी पडे़गी। मुख्य अधिकारी डा. देशराज ने बताया कि एमसीआई ने तीन आईसीयू यूनिट स्थापित करने की शर्त लगाई है, जिसे पूरा करने के लिए तीन आईसीयू यूनिट स्थापित किए जा रहे हैं। आईसीयू में 24 घंटे की सेवाओं के हिसाब से अस्पताल प्रबंधन अन्य तैयारियां भी करने में लगा हुआ है। इसमें भी सबसे अधिक दिक्कत अस्पताल प्रबंधन को विशेषज्ञ चिकित्सकों की ही आ रही है, लेकिन मेडिकल कालेज के शुरू होने के बाद मंडी अस्पताल में तीन आईसीयू यूनिट होने से कई लोगों की जान बचाई जा सकेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App