मनोविज्ञान लोक प्रशासन पर अंकुश

By: Jan 22nd, 2017 12:02 am

60 स्कूलों में मनोविज्ञान लोक प्रशासन पर अंकुश

शिमला — प्रदेश सरकार ने राज्य के 60 स्कूलों में लोक प्रशासन (पब्लिक एड) और मनोविज्ञान (साइकोलॉजी) के पीजीटी पद समाप्त कर दिए हैं। शनिवार को इसके लिए अधिसूचना जारी की गई। अब इन पदों पर सरकार नई नियुक्तियां नहीं करेगी। अधिसूचना के मुताबिक वर्तमान में इन पदों पर तैनात शिक्षकों की सेवानिवृत्ति के बाद ये पद समाप्त हो जाएंगे। यही नहीं, शिक्षा विभाग ने ऐसे स्कूलों की सूची भी जारी कर दी है। विभाग की ओर से जारी सूची के मुताबिक राज्य के 41 स्कूलों में लोक प्रशासन और 19 स्कूलों में मनोविज्ञान विषय पढ़ाए जा रहे हैं। इन स्कूलों में शिक्षकों की सेवानिवृत्ति के बाद ये पद समाप्त कर दिए जाएंगे।

इन विद्यालयों में पढ़ाए जा रहे विषय

वर्तमान में लोक प्रशासन विषय बिलासपुर के दो स्कूलों में, चंबा के एक, हमीरपुर के पांच, कांगड़ा के तीन, कुल्लू के तीन, मंडी के नौ, शिमला के आठ, सिरमौर के तीन, ऊना के तीन, हमीरपुर के दो, सोलन के एक स्कूलों में पढ़ाए जा रहे हैं। इसके अलावा मनोविज्ञान विषय कांगड़ा के सात, शिमला के छह, सोलन के दो, चंबा के एक, हमीरपुर के दो व ऊना के एक स्कूल में पढ़ाया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App