अगले साल से आईआईटी में महिलाओं को ज्यादा सीटें

By: Apr 17th, 2017 12:05 am

NEWSसाल 2018 से आईआईटी अधिक महिलाओं की भर्ती करेगा। आईआईटी की प्रवेश समिति ने शनिवार को महिलाओं के लिए अतिरिक्त सीटों को मंजूरी दी है। यह कदम प्रमुख संस्थानों में असंतुलित लिंगानुपात को देखते हुए उठाया गया है। ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड की बैठक में फैसला लिया गया कि जब तक महिला छात्रों के नामांकन की संख्या 20 प्रतिशत नहीं हो जाती, तब तक महिलाओं के लिए उच्चतम सीटों का कोटा हर साल बढ़ाया जाएगा। शनिवार की बैठक में मौजूद मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि यदि कोई महिला उम्मीदवार सामान्य श्रेणी के माध्यम से नहीं आ सकती है तो उसे उच्चतम कोटा के माध्यम से भर्ती कराया जाएगा। यह बढ़ोतरी पुरुष उम्मीदवारों के सीट की संख्या को प्रभावित नहीं करेगी और यह बदलाव अधिकतम आठ साल तक लागू हो जाएंगे। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि ये सीट्स उन महिला उम्मीदवारों से भरी जाएंगी, जिन्होंने जेईई-एडवांस पास की हो। साथ ही, अपनी संबंधित बोर्ड परीक्षाओं में शीर्ष 20 पर्सेंटाइल होना चाहिए। वर्तमान में, पूरे देश में 23 आईआईटी पर महिला छात्र की स्ट्रेंथ सिर्फ आठ फीसदी है। अधिकारियों के मुताबिक, अगले शैक्षणिक वर्ष में महिलाओं के लिए अतिरिक्त सीटें बढ़कर 14 प्रतिशत हो जाएंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App