डीयू में पढ़ाएंगे चेतन भगत का नॉवल

By: Apr 26th, 2017 12:02 am

चेतन भगत अब दिल्ली यूनिवर्सिटी के सिलेबस का हिस्सा हैं। उनका पापुलर नॉवल ‘फाइव प्वाइंट समवन’ इस साल से डीयू में इंग्लिश लिटरेचर में पढ़ाया जाएगा। जुलाई से शुरू होने वाले अकैडमिक सेशन में बीए सेकेंड इयर के लिटरेचर स्टूडेंट्स यह नॉवल पढ़ेंगे। चेतन भगत ने ट्वीट करके इस खबर को अपने फैन्स के साथ शेयर किया। इसके बाद उनके लिटरेचर पर हमेशा से उठती रही कंट्रोवर्सी सोशल मीडिया पर फिर से सुलगती नजर आई। कई लोगों ने डीयू के इस फैसले पर नाराजगी जताई, हालांकि उनके फैन्स ने उन्हें बधाई दी। चेतन का लिटरेचर पॉपुलर फिक्शन पेपर का पार्ट होगा, ऐसे में टीचर्स का कहना है कि इसमें कोई दिक्कत नहीं है। चेतन भगत का नॉवल ‘फाइव प्वाइंट समवन’ बीए सेकेंड इयर के स्टूडेंट्स के लिए जनरल इलेक्टिव पेपर होगा। यह पापुलर फिक्शन पेपर का पार्ट बनाया गया है। दो साल पुराने आए च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम सीबीसीएस की कोर कमेटी ने चेतन भगत के इस नॉवल के लिए सिफारिश की थी। सीबीसीएस के तहत यह पेपर प्रोग्राम समेत ऑनर्स के स्टूडेंट्स को भी पढ़ाया जाता है। हालांकि, टीचर्स ने बताया कि चेतन का नॉवल इंग्लिश डिपार्टमेंट में पढ़ाया जाएगा, मगर ऑनर्स स्टूडेंट्स को यह नहीं पढ़ाया जाएगा। जेके राउलिंग की हैरी पॉटर सीरीज, अमरीकन पोएट एम एल्कॉट की लिटिल वूमन और क्राइम नॉवलिस्ट अगाथा क्रिस्टी की ओरिएंट एक्सप्रेस भी पापुलर फिक्शन पेपर का पार्ट है। हालांकि, डीयू के कुछ टीचर्स का कहना है कि इंग्लिश लिटरेचर में हर तरह का लिटरेचर पढ़ाया जाना चाहिए, इससे स्टूडेंट्स एनालिसिस करना सीखते हैं। अगर हम पॉपुलर लिटरेचर की बात कर रहे हैं तो चेतन भगत भी इसमें फिट बैठते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App