700 मीटर लंबी कुरान

By: May 5th, 2017 12:04 am

मिस्र के एक कलाकार ने दुनिया की सबसे लंबी कुरान बनाने का दावा किया है। उत्तरी कायरो के बेल्कीना शहर में साद मोहम्मद दीवारों और छतों पर इस्लामिक विचार लिखते हैं। अब उन्होंने पवित्र मुस्लिम किताब कुरान की आयतों को 700 मीटर लंबे कागज पर लिखा है। इस कारनामे को अंजाम देने में उन्हें तीन साल का वक्त लगा। दिलचस्प बात यह है कि मोहम्मद एक स्कूल ड्रॉप आउट हैं। साद मोहम्मद ने खुद पेंट कर इस किताब को बनाया है। वह इसे लकड़ी के बड़े से बक्से में रखते हैं, जिसमें दो रोलर हैं। इन रोलर्स से यह 700 मीटर का कागज लिपटा हुआ है। रॉयटर्स से बात करते हुए मोहम्मद बताते हैं कि यह कुरान 700 मीटर लंबी है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App