30 जून को जीएसटी के खिलाफ रहेगा बंद

By: Jun 28th, 2017 12:07 am

newsसोलन – जीएसटी के विरोध में सोलन के व्यापारी 30 जून को सोलन बंद रखेंगे। व्यापार मंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बैठक की अध्यक्षता व्यापार मंडल सोलन के प्रधान मुकेश गुप्ता ने की। बैठक में व्यापारियों ने कहा कि वे पहले भी टैक्स दे रहे हैं और उन्हें टैक्स देने में कोई भी हर्ज नहीं है, लेकिन जीएसटी को लेकर भारी भरकम औपचारिकताओं का वह विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि साल में 34 बार रिटर्न भरना, हिमाचल प्रदेश में दस लाख से कम टर्न ओवर वाले व्यापारियों को जीएसटी में पंजीकरण की छूट है, जबकि साथ लगते पंजाब सहित अन्य राज्यों में यह छूट 20 लाख तक की टर्न ओवर पर है। ऐसे में केंद्र सरकार की एक देश एक टैक्स की बात झूठी साबित हो रही है। व्यापारियों ने कहा कि हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों में भी पंजाब की तर्ज पर 20 लाख टर्न ओवर की छूट मिलनी चाहिए। इसके अलावा जीएसटी के बाद कोई भी सामान ग्राहक से वापिस नहीं लिया जा सकेगा। व्यापार मंडल के उप प्रधान रमेश बंसल ने बैठक में जानकारी दी कि 30 जून को भारत बंद का आह्वान किया गया है, जिसका समर्थन हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल ने किया है। इसी के तहत सोलन में भी बंद लागू किया जाएगा। जबकि बैठक में व्यापार मंडल के महासचिव मनोज गुप्ता ने बताया कि बंद के दौरान सभी दुकानें, रेहडि़यां व फड़ी वालों को भी इसमें शामिल किया जाएगा। व्यापार मंडल के प्रधान मुकेश गुप्ता ने बताया कि बंद के दौरान सभी व्यापारी एकत्रित होकर लोक निर्माण विभाग विश्राम से शांति पूर्ण रैली निकालेंगे और पूरे शहर से होते हुए उपायुक्त सोलन के माध्यम से प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री को जीएसटी के सरलीकरण के लिए ज्ञापन सौंपेंगे। बैठक में व्यापारी सुनील जग्गा, जगमोहन मल्होत्रा, अशोक केडिया, पंकज गुप्ता, माल रोड व्यापार मंडल के प्रधान सुशील चौधरी, पंकज वर्मा, कोटलानाला व्यापार मंडल के प्रधान राजेश पुरी, माया राम, जतीन सहानी, अमर सिंह ठाकुर, विनेश धीर, विश्व कीर्ती सूद, रोहित बट्टू, किशन ग्रोवर, अश्वनी बत्तरा, धीरज सूद, नरेश गांधी, मनोज कोहली, विजय सूद, पद्म पुंडिर सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App