कुल्लू में दौड़ी देश की पहली इलेक्ट्रिक बस

By: Sep 22nd, 2017 12:08 am

परिवहन मंत्री जीएस बाली ने दिखाई हरी झंडी, मनाली-रोहतांग रूट पर पर्यटकों के लिए तोहफा

newsकुल्लू — कुल्लू का नाम गुरुवार को इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में अंकित हो गया जब यहां देश की पहली इलेक्ट्रिक बस को परिवहन मंत्री जीएस बाली ने हरी झंडी दिखाई। मनाली-रोहतांग रूट पर यह इलेक्ट्रिक बस शुक्रवार से नियमित रूप से दौड़ने लगेगी। इतना ही नहीं, परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कुल्लू के लिए तीन इलेक्ट्रिक बसें चलाने का भी ऐलान कर दिया है। देश व विदेश के पर्यटकों की पहली पसंद जिला कुल्लू के रोहतांग दर्रा के लिए बिजली से चलने वाली बस सेवा एक तोहफे से कम नहीं है। श्री बाली ने कुल्लू बस अड्डे से इस बस का शुभारंभ किया। परिवहन मंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बस की सवारी भी की। ये बसें मनाली से रोहतांग के लिए अपनी सेवाएं देंगी। इलेक्ट्रिक बस के शुरू होने से सैलानियों को रोहतांग को निहाराना और भी मजेदार अनुभव देगा। हालांकि अभी तक रोहतांग जाने के लिए इन बसों का किराया निर्धारित नहीं किया गया है, लेकिन मंत्री ने पथ परिवहन के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इसके लिए किराया निर्धारित करें। मंत्री बाली ने कहा कि इन बसों को चलाने के लिए सरकार नई पालिसी लाएगी। यह सेवा हिम तरंग के नाम से चलेगी और बसें पूरी तरह से एसी हैं। जीएस बाली ने कहा कि अगर कुल्लू में यह योजना कामयाब रही तो फिर पूरे प्रदेश में इन बसों को चलाया जाएगा। इसक साथ ही रोहतांग जाने वाले सैलानियों को अब परमिट के चक्कर में नहीं फंसना पड़ेगा। वहीं, इसी दौरान मंत्री बाली ने 30 करोड़ रुपए की लागत से बनने बाले आधुनिक बस अड्डे की आधारशिला रखी और एक साल में आधुनिक बस अड्डे के निर्माण की बात भी कही।  इस मौके पर कई अन्य गणमान्य लोग भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App