तीसरी तिमाही में बढ़ा इन्फोसिस का मुनाफा

By: Jan 14th, 2018 12:04 am

बंगलूर— देश की दूसरी बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इन्फोसिस का समग्र मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में 38.3 फीसदी बढ़कर 5,129 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 3,708 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसका राजस्व 17273 करोड़ रुपये की तुलना में तीन फीसदी बढ़कर 17794 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कंपनी ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए राजस्व वृद्धि 5.5 से 6.5 फीसदी रहने का अनुमान व्यक्त किया है। इन्फोसिस ने बताया कि दिसंबर तिमाही के दौरान उसने अमरीकी प्रशासन के साथ अग्रिम मूल्यनिर्धारण अनुबंध किया है, जिससे उसे 1432 करोड़ रुपए के कर प्रावधानों से छूट मिली। उसने कहा कि इसी कारण आलोच्य तिमाही के दौरान मुनाफा बढ़ा है। कंपनी ने बताया कि प्रतिशेयर मूल लाभ बढ़कर 6.29 रुपए हो गया है। सलिल पारेख के कंपनी के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी व प्रबंध निदेशक बनाए जाने के बाद यह कंपनी का पहला तिमाही परिणाम है। पारेख ने कहा कि हमारा तीसरी तिमाही का प्रदर्शन मजबूत रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App