व्यवस्था दुरुस्त करने को हुए तबादले

By: Feb 19th, 2018 12:05 am

सराहां —पूर्व की कांग्रेस सरकार में ट्रांसफर उद्योग खूब फलाफुला, बल्कि कांग्रेस के हारे हुए लोगों को ऊंचे पदों पर बैठाकर कांग्रेस ने ट्रांसफर को उद्योग बनाकर कर्मचारियों की गाड़ी कमाई को खूब डकारा। यह बात पच्छाद के विधायक सुरेश कश्यप ने सराहां में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव हर्षवर्द्धन चौहान की बात का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार बदली है। कांग्रेस के द्वारा बिगाड़ी गई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कुछ तबादले हुए हैं और होंगे भी लेकिन किसी को प्रताडि़त करने के लिए नहीं बल्कि जनता को सुविधा देने के मकसद से तबादले किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन विभागों को कांग्रेस सरकार ने खाली कर दिया था उन्हें भरने के लिए तबादले करना जरूरी है। श्री कश्यप ने चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में ही कर्मचारियों का दोहन हुआ करता था उन्हें या तो प्रताडि़त करने के लिए ट्रांसफर किया जाता था या फिर उनसे पैसे ऐंठने के लिए तबादले किए जाते थे, बल्कि मौजूदा सरकार कर्मचारियों की अहमियत जानती है। इसी कारण सभी विभागों में एडजेस्टमेंट की जा रही है, ताकि सभी विभाग व सरकार मिलकर लोगों को अच्छी सुविधाएं प्रदान की जाए। इससे पूर्व भाजपा मंडल की मासिक बैठक हुई। बैठक में विधायक ने बताया कि भुवरेश्वर महादेव मंदिर की सड़क के लिए उन्होंने डेढ़ करोड़ रुपए सरकार से मंजूर करवा लिए हैं, जिसका कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगा। इसी के साथ भुवरेश्वर मंदिर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए भी 4.75 करोड़ की स्वीकृति हो चुकी है, जिससे पर्यटकों की सुविधा के लिए वहां पर हट बनाई जाएगी। इसी के साथ गेथल भजेड़-मंडी खड़ाना सड़क की मंजूरी भी आ चुकी है। विधायक ने कहा कि पच्छाद में पानी की समस्या को देखते हुए नए दस हैंडपंप लग चुके हैं बाकी का काम चला हुआ है। उन्होंने कहा कि पच्छाद की  सभी पंचायतों के लिए एक हजार डस्टबिन बांटे भी जाएंगे। विधायक ने बैठक में लोगों की समस्या को भी सुना। इस मौके पर उनके साथ किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष बलदेव भंडारी, अनूप शर्मा, नरेंद्र कुमार, शिव कुमार के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App