फाइनल फाइट आज

By: Mar 18th, 2018 12:08 am

भारत-बांग्लादेश आमने-सामने, मुकाबला शाम सात बजे से

कोलंबो — युवा खिलाडि़यों से सजी भारतीय टीम जीत के जश्न में बौखला चुकी बांग्लादेशी टीम के खिलाफ रविवार को जब त्रिकोणीय ट्वेंटी-20 सीरीज निदाहास ट्रॉफी के फाइनल में उतरेगी तो उसका लक्ष्य लगभग पांच साल बाद सीमित प्रारूप में कोई त्रिकोणीय सीरीज जीतना होगा। भारतीय टीम अपने चार में से तीन मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है, जबकि बांग्लादेश ने चार में से दो मैच जीतकर फाइनल में भारत से भिड़ने का अधिकार पाया है। बांग्लादेश ने शनिवार को आखिरी लीग मैच में श्रीलंका को एक गेंद शेष रहते दो विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। बांग्लादेशी खिलाडि़यों ने जीत के जश्न में कुछ हंगामा भी किया और उनकी श्रीलंकाई खिलाडि़यों के साथ झड़प भी हुई, जिसने उनकी जीत के जश्न में खलल भी डाला। भारतीय टीम ने लीग चरण में बांग्लादेश को दोनों बार आसानी से पराजित किया, लेकिन उसे बांग्लादेश के पलटवार से सावधान रहना होगा। सीमित प्रारूप में पिछले कुछ वर्षों में लगातार सफल चल रही भारतीय टीम ने वनडे और ट््वेंटी-20 दोनों प्रारूप मिलाकर आखिरी बार कोई त्रिकोणीय सीरीज जून, 2013 में वेस्टइंडीज में जीती थी, जब उसने श्रीलंका को नजदीकी मुकाबले में एक गेंद शेष रहते दो विकेट से हराया था। भारत ट््वेंटी-20 फॉर्मेट में आखिरी सीरीज 2017 में वेस्टइंडीज में 0-1 से हारा था। उसके बाद से भारत ने अगली पांच सीरीज में चार जीती और आस्ट्रेलिया से सीरीज 1-1 से ड्रा खेली। भारत ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे में ट््वेंटी-20 सीरीज 2-1 से जीती थी। भारतीय टीम के युवा खिलाडि़यों ने इस सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे पूरी उम्मीद है कि भारतीय टीम एक बार फिर बांग्लादेश का मान-मर्दन कर सकेगी।

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, विजय शंकर, शार्दूल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत

बांग्लादेश

शाकिब अल हसन (कप्तान), महामूदुल्लाह, तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरुल कायेस, मुश्फीकुर रहीम, सब्बीर रहमान, मुस्ताफीजुर रहमान, रुबेल हुसैन, तस्किन अहमद, अबु हैदर, अबु जायेद, अरिफुल हक, नजमुल इस्लाम, नुरुल हसन, मेहदी हसन और लिटन दास


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App