भंगरोटू में ‘गुड़ नालों इश्क मिठा’

By: Mar 20th, 2018 12:05 am

 नेरचौक —रविवार की शाम को भंगरोटू में मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए आयोजित की गई सांस्कृतिक संध्या में चंबा के गायक काकू राम ठाकुर ने पहाड़ी और पंजाबी गीतों को अपने मस्त अंदाज में पेश करके इस सांस्कृतिक संध्या को यादगार बना दिया। खचाखच भरे पंडाल में अधिकांश दर्शकों ने काकू राम ठाकुर के साथ जमकर डांस करके सांस्कृतिक संध्या का भरपूर मजा लिया। काकू राम ठाकुर के साथ कांगड़ा की नम्रता और कुल्लू के दीपक जनदेव ने भी हिंदी, पंजाबी और हिमाचली गाने गाकर दर्शकों की जमकर वाहवाही लूटी। भाजपा नेता तथा बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी के सहयोग से मंडी के मांडव्य कला मंच द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए आयोजित की गई इस सांस्कृतिक संध्या में काकू राम ठाकुर ने मेरी रखियो लाज गुरुदेव से अपने गानों की शुरुआत करते हुए मस्त अंदाज में मितरां दा नाम, गुड़ नालो ईश्क मिट्ठा, अंखा अंखा बिच और नीरू चाली घूमदी जैसे गाने गाकर दर्शको को खूब नचाया। सांस्कृतिक संध्या में बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि अभिलाषी ग्रुप के अध्यक्ष डा. आरके अभिलाषी, काका फर्नीचर के एमडी अमृत पाल सिंह उर्फ  काका तथा आरके टिंबर के एमडी राजेश गुलेरिया गेस्ट ऑफ  ऑनर रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App