पोस्टमार्टम रिपोर्ट में देरी पर अंब एएसआई सस्पेंड

By: Mar 27th, 2018 12:20 am

ऊना के एसपी ने ड्यूटी में कोताही बरतने पर कसा शिकंजा

अंब—एसपी ऊना ने ड्यूटी में कोताही बरतने पर अंब थाना के एक एएसआई को सस्पेंड कर दिया है, जिसके खिलाफ जांच के आदेश जारी कर इसे पुलिस लाइन झलेड़ा भेजा गया है। एएसआई पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट डिले करने का आरोप है, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है। जानकारी के मुताबिक अंब के तहत रविवार रात को गांव गोंदपुर बनेहड़ा में जहर निगलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। रात को ही पोस्टमार्टम के लिए शव क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के डेड हाउस में रखा गया, जिसका पोस्टमार्टम सोमवार सुबह होना था। केस की जांच एएसआई हरपाल के पास थी। जांच अधिकारी होने के बावजूद एएसआई हरपाल ने पोस्टमार्टम के लिए संबंधित कागजात भेजने में देरी की, जबकि कार्रवाई के लिए ये कागजात तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल भेजने थे। पुलिस विभाग की रिपोर्ट समय पर न पहुंचने के चलते पोस्टमार्टम समय पर नहीं हो सका और परिजनों को भी शव लेने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। जांच अधिकारी की वजह से मृतक के परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ा, जिस पर कार्रवाई करते हुए एसपी दिवाकर शर्मा ने जांच अधिकारी हरपाल को सस्पेंड करके लाइन हाजिर किया है। एसपी दिवाकर शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App