हिमुडा कर्मियों को तीन प्रतिशत डीए

By: Mar 28th, 2018 12:20 am

निदेशक मंडल की बैठक में फैसला, आठ प्रतिशत अंतरिम भी राहत मिलेगी

शिमला –हिमुडा निदेशक मंडल की मंगलवार को आयोजित बैठक में हिमुडा के कर्मचारियों को पहली जुलाई, 2017 से तीन प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता और पहली जनवरी, 2016 से आठ प्रतिशत अंतरिम राहत प्रदान करने का निर्णय लिया गया। शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीण चौधरी, जो हिमुडा की अध्यक्ष भी हैं, ने बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य में तेजी से हा रहे शहरीकरण को ध्यान में रखते हुए हिमुडा को नियोजित आवासीय कालोनियां निर्मित करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करना चाहिए। मंत्री ने कहा की बैठक में निदेशक मंडल ने कांगड़ा जिला की धर्मशाला तहसील के अंतर्गत नगरोटा में 644.00 कनाल भूमि का अधिग्रहण करने के लिए आंध्र बैंक से सरकारी गारंटर पर 37.30 करोड़ रुपए का ऋण लेने को मंजूरी प्रदान की। बैठक में हमीरपुर आवासीय कालोनी में पार्किंग स्थल विकसित करने का भी निर्णय लिया गया।   उन्होंने कहा कि शुभखेड़ा (पांवटा साहिब) में तृतीय क्षेणी के 36 फ्लैट विकसित करने के साथ-साथ परवाणू के सेक्टर-चार व सेक्टर-पांच में पांच-पांच बूथ और सेक्टर-तीन में 56 फ्लैट निर्मित करने का फैसला लिया गया है।  सरवीण चौधरी ने कहा कि पट्टे पर धनराशि के एकमुश्त भुगतान के लिए एक योजना स्वीकृत की गई है। इसके अंतर्गत यह प्रावधान किया गया है कि अगर लीज की राशि को एक साथ जमा करवाया जाता है तो 25 वर्षों की छूट प्रदान की जाएगी। शिमला के विकासनगर में पेट्रोल पंप के पास व्यावसायिक परिसर के निर्माण को भी मंजूरी प्रदान की गई है, जिसमें विभिन्न सरकारी विभागों को कार्यालय के लिए स्थान दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त कुछ व्यावसायिक संपत्ति को भी प्रस्तावित किया गया है।  निदेशक मंडल ने सेवानिवृत्त अकाउंटेंट में से छह माह की अवधि के लिए डिवीजनल अकाउंटेंट का पद भरने का भी निर्णय लिया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव तरुण कपूर, हिमुडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सचिव दिनेश कश्यप भी बैठक में उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App