केलांग डिपो को दस नई बसें जल्द

By: Jun 17th, 2018 12:05 am

 केलांग —एचआरटीसी के केलांग डिपो को जल्द ही दस नई बसें मिलेंगी। निगम के कमाऊ पूतों में शामिल केलांग डिपो के बेड़े में वर्तमान समय में 64 बसें शामिल हैं। रोहतांग के बाहाल होने के बाद एचआरटीसी के केलांग डिपो ने रफ्तार पकड़ी है, वहीं निगम के आलाधिकारी भी डिपो का जायजा ले शिमला लौटे हैं। केलांग डिपो ने जहां इस बार सर्दियों में भी इनर घाटी में लोगों को बस सुविधा उपलब्ध करवाई है, वहीं रोहतांग की बहाली के साथ ही अन्य बंद पड़े रूटों पर भी एचआरटीसी को दौड़ाया है। यहां बता दें कि केलांग डिपो ही पांगी की भी परिवहन व्यवस्था को देखता है। ऐसे में डिपो के अधिकारियों ने निगम के उच्चाधिकारियों से हाल ही में दस नई बसों को डिपो के बेडे़ में शामिल करने की मांग की थी। लिहाजा निगम के उच्चाधिकारियों ने केलांग डिपो की इस मांग को पूरा करने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि सर्दियों में जब लाहुल घाटी में बर्फ पड़ जाती है, तो उक्त डिपो को कुल्लू स्थित अखाड़ा बाजार पुराने बस अड्डे में शिफ्ट कर दिया जाता है। निगम के अधिकारी वहीं से करीब पांच माह तक डिपो को चलाते हैं। रोहतांग की बहाली के साथ ही केलांग डिपो की जान में जान आती है और तेज रफ्तार से डिपो काम करना शुरू कर देता है। यही नहीं, केलांग डिपो सबसे लंबे बस रूट दिल्ली-लेह पर भी अपनी बस सेवा की सुविधा लोगों के लिए उपलब्ध करवाता है। ऐसे में अब डिपो को जल्द ही दस नई बसों की सौगात सरकार देने जा रही है। उधर, डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगलचंद मनेपा का कहना है कि डिपो के पास वर्तमान समय में 64 बसें हैं और डिपो ने हाल ही में निगम से दस नई बसों की मांग भी की है। उन्होेंने बताया कि केलांग डिपो लोगों को बेहतर यातायात सुविधा घाटी में उपलब्ध करवाने का प्रयास कर रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App