मंड में शराब की बाढ़

By: Jun 18th, 2018 12:11 am

ठाकुरद्वारा —नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत रविवार को   ठाकुरद्वारा पुलिस चौकी  के प्रभारी सुरिंद्र सिंह राणा  ने मंड क्षेत्र के गांव  फलाही व पराल में टीम संग अवैध शराब का कारोबार करने वालों के घरों में दबिश दी । पुलिस के आने की सूचना मिलते ही शातिर घरों को ताला लगाकर भाग गए।  पुलिस ने घरों के आसपास गन्ने के खेतों में भी सर्च अभियान चलाया और अवैध शराब लाहण को ढूंढ निकाला । इसके साथ एकांत जगह पर शराब तैयार करने वाले अड्डों को भी तलाश लिया। मौके पर पुलिस ने बड़े-बड़े लोहे और प्लास्टिक  ड्रमों में भर कर रखी लाहण को बहा दिया।  वहीं, फलाही में एक बड़ी नजायज शराब तैयार करने वाली खेप को नष्ट करने में सफलता हासिल की है । इस कार्रवाई के चलते एक आदमी को उसके  घर से आठ हजार एमएल शराब सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान धर्मपाल पुत्र मनोहर लाल निवासी फलाही व डाकघर पराल के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एसपी कांगड़ा संतोष पटियाल ने मामले की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App