ट्रक-कार भिड़े, सात की मौत

By: Jul 7th, 2018 12:02 am

कालाअंब के पास हरियाणा के सढ़ौरा में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की जान गई

नाहन — हिमाचल की सीमा के साथ कालाअंब के पास हरियाणा क्षेत्र में सढ़ौरा सड़क पर बाला सुंदरी पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक व एक महिंद्रा गाड़ी की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि महिंद्रा गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक ट्रक (एचआर-58ए) कालाअंब से यमुनानगर की ओर जा रहा था, जबकि महिंद्रा गाड़ी (एचआर-04एल-0031) सढ़ौरा से कालाअंब जा रही थी कि बाला सुंदरी पेट्रोल पंप के पास टक्कर हो गई। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग मारे गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही सढ़ौरा पुलिस और अंबाला प्रशासन मौके पर पंहुचा। हरियाणा के रसूलपुर निवासी कृष्ण लाल अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ यमुनानगर में अपने किसी रिश्तेदार की मौत पर अफसोस व्यक्त करने के बाद लौट रहे थे। इसी बीच अचानक बाला सुंदरी पेट्रोल पंप के पास यह हादसा हो गया। इस हादसे में रसूलपुर के सुरेंद्र पुत्र चुनी लाल, कृष्ण लाल पुत्र हरबंस लाल, रमेश कुमार, नीलम,  कमलेश कुमारी व बलविंद्र उर्फ काला की मौत हो गई,  जबकि सोनिया और बलबीर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों का अंबाला के मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है। थाना प्रभारी सढ़ौरा इंस्पेक्टर सुभाष चंद ने बताया कि इस हादसे में सात लोग मारे गए हैं, जबकि दो लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गाड़ी तेज रफ्तार में थी, जो कि सामने से आ रहे ट्रक से सीधी टकरा गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं।

रंगड़ों ने काटे दो युवक

नादौन — उपमंडल के निकटवर्ती क्षेत्र कूहना गांव में रंगड़ों के हमले मे दो युवक बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें आसपास के लोगों ने नादौन अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है। पीडि़तों रजत और पवन के परिजनों ने बताया कि ये दोनों आम के पेड़ पर चढ़े थे कि अचानक रंगड़ों ने उन पर हमला कर दिया। डर के मारे दोनों ने पेड़ से छलांग दी, जिसके कारण पवन के बाजू की हड्डी भी टूट गई। डा. बीएस राणा ने बताया कि घायलों का उपचार किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App