मंडी में 12481 को मिला कर्ज

By: Jul 17th, 2018 12:05 am

 मंडी —जिला मंडी में बेरोजगार लोगों को स्वरोजगार प्रदान करवाने के लिए विभिन्न बैंकों द्वारा 12481 मुद्रा लोन दिए गए हैं। बैंकों द्वारा दिए गए इस ऋण से युवाओं ने अपना रोजगार स्वयं चुना और आर्थिक रुप से मजबूत भी हुए। मंडी में पंजाब नैशनल बैंक के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई तमाम योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए सांसद रामस्वरुप शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारों को स्वरोजगार प्रदान करने के लिए बैंकों से सस्ती दर पर मुद्रा लोन देने की योजना लांच की तथा इस योजना के तहत जिला मंडी के 12481 युवाओं ने ऋण लेकर अपना रोजगार शुरू किया। इसके अलावा बैंकों में जन-धन के तहत 97775 खाते खोले गए, जबकि प्रधानमंत्री सुरक्षा जीवन योजना के तहत 158142 खाते खोले गए हैं। पीएम जीवन ज्योति सुरक्षा योजना के तहत जिलाभर में विभिन्न बैंकों में 34107 और अटल पेंशन योजना के तहत 6676 बैंक अकाउंट खोले गए हैं। पीएम सुरक्षा योजना जो मात्र वार्षिक 12 रुपए से दो लाख का बीमा प्रत्येक बैंक खाता खोलने पर दे रहा है, वहीं जीवन ज्योति के तहत भी दो लाख का बीमा उपभोक्ताओं को सीधे तौर पर मिल रहा है। मुद्रा लोन देने के मामले में पंजाब नेशनल बैंक सबसे आगे हैं, जिसने 9622 खाते खोले हैं, जबकि अटल पेंशन योजना में 2406 खाते खोलकर नया रिकार्ड बनाया है। सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि हिमाचल ग्रामीण बैंक ने भी मुद्रा योजना के तहत 1410 और अटल पेंशन योजना के 2132 खाते खाले हैं। पीएनबी बैंक के नोडल अधिकारी एसके सिन्हा ने बताया कि केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं को सफल बनाने के लिए बैंक काम कर रहे हैं तथा जो मुद्रा लोन दिए गए हैं, उनकी सम्मानजनक तरीके से वापसी भी हो रही है। एक तरफ इस योजना से बेरोजगारों को रोजगार मिल रहा है वहीं दूसरी ओर बैंक का कार्य भी बढ़ रहा है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App