बीच में छोड़ रहे पढ़ाई

By: Jul 17th, 2018 12:10 am

चंबा  —संकरा ही नहीं..खतरे भरा भी है पांचवी के बाद आंठवी की पढ़ाई करने का मार्ग लोगों ने कई दफा सरकार से द्रवला स्कूल को अपग्रेड कर माध्ययमिक बनाने की मांग उठाई, लेकिन अभी तक सरकार ने उस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। सोमवार को एक बार फिर जड़ेरा क्षेत्र में बसने वाले द्रवला, बटकरा, वनगोटू, कुंहारका, त्रैणा, गजु, नतोड़, कंदोह, सोथल, तलेरनी, नाल एवं द्रवला वार्ड के साथ पंचातय जडेरा के गांव अच्छेड़ अवेरा एवं रूकरेड़ के वाशिंदों ने उपायुक्त चंबा के माध्यम से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को ज्ञापन सौंप कर द्रवला स्कूल को अपग्रेड करने की गुहार लगाई है। लोगों का कहना है कि प्राथमिक स्तर की शिक्षा गृहण करने के बाद उनके बच्चों को शिक्षा गृहण करने के लिए यह तो घर से बाहर किराए के मकान में रहना पड़ रहा है, यह फिर मजबूर होकर पढ़ाई छोड़नी पड़ रही है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि नजदीक स्कूल न होने के चलते पांचवी के बाद बेटियां तो स्कूल छोड़ने पर मजबूर हो रही हैं। अगर कोई बच्च घर से कई किलोमीटर दूरी पर बने स्कूल में हर रोज अप डाऊन कर पढ़ाई की हिम्मत रखता है तो संकरे एंव खतरे भरे मार्ग के चलते अविभावकों को सुबह स्कूल जाने के बाद शाम को घर लौटने तक चिंता सताती रहती है। क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री से मांग उठाई है की उनके बेटो की समस्याओं को देखते हुए द्रवला स्कूल को जल्द अपग्रेड करने की गुहार लगाई है। ताकि उनके  बच्चों को घर-द्वार पर शिक्षा मिल सके ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App