अमित शाह ने सैम पित्रोदा के बयान पर राहुल गांधी को घेरा, कहा- शहीदों और देश की जनता से मांगें माफी

By: Mar 23rd, 2019 2:47 pm

Image result for amit shahनई दिल्ली – पुलवामा आतंकी हमले को रूटीन अटैक घटना बताने वाले कांग्रेस लीडर सैम पित्रोदा के बयान पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सीधे तौर पर राहुल गांधी पर वार किया है। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को सैम पित्रोदा के बयान पर शहीदों के परिवारों और जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सिर्फ किनारा करने से कुछ नहीं होगा। देश की जनता उनकी नीति को समझती है और इसीलिए उसने कांग्रेस को ही किनारे लगा दिया है। शाह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘कांग्रेस पार्टी के विदेश विभाग के कोऑर्डिनेटर और चुनाव घोषणा पत्र समिति के सदस्य सैम पित्रोदा का जो बयान आया, वह काफी चिंताओं को जन्म देने वाला है।’ शाह ने कहा कि पित्रोदा ने कहा था कि कुछ लोगों की हरकत पर पूरे देश को दोषी ठहराना चाहिए, इस पर राहुल को यह बताना चाहिए कि क्या वह आतंकी घटनाओं के लिए पाक को जिम्मेदार नहीं मानते। उन्होंने कहा कि राहुल को यह भी बताना चाहिए कि पित्रोदा के बातचीत से आतंकवाद से निपटने की बात पर उनकी क्या नीति है। शाह ने तीखा वार करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को यह बात स्पष्ट करनी चाहिए कि क्या वह ऐसे जघन्य हमले को सामान्य घटना मानते हैं। बीजेपी चीफ ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के वक्त राहुल गांधी ने ‘खून की दलाली’ की बात कही थी और अब एयर स्ट्राइक पर सवाल उठा रहे हैं। उन्हें इसके लिए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App