अमित शाह की जनसभा की तैयारियों का जायजा लिया

By: May 11th, 2019 12:02 am

बिलासपुर –बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की जनसभा के लिए बिलासपुर का लुहणू मैदान सज चुका है। 12 मई को प्रस्तावित इस जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी पदाधिकारी व वर्करज ने पूरी ताकत झोंक दी है। इस जनसभा में शाह के साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेमकुमार धूमल, शांता कुमार, पार्टी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, राज्य चुनाव प्रभारी तीर्थ सिंह रावत तथा सभी 17 विधानसभा क्षेत्रों के विधायक, पूर्व विधायक और मंत्री व कार्यकर्ता शिरकत करेंगे। विस्थापितों के शहर बिलासपुर से अमित शाह जहां भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर की जीत के लिए जनता से वोट एवं स्पोर्ट की अपील करेंगे तो वहीं, लुहणू मैदान से कांग्रेस के प्रहारों का भी करारा जबाव भी देंगे। बीजेपी पदाधिकारी पिछले कई दिनों से जनसभा की तैयारियों में जुटे हैं। जनसभा के सफल आयोजन का प्रभार संजीव कटवाल को सौंपा गया है। इसी प्रकार विधायक सुभाष ठाकुर भी अपनी टीम के साथ डटे हैं और जनसभा के लिए बिलासपुर सदर हलके में गांव-गांव जाकर जनता को न्यौता दे रहे हैं। पिछले दिनों राज्य चुनाव प्रभारी तीर्थ सिंह रावत भी वर्करज से जनसभा के आयोजन को लेकर मीटिंग में चर्चा कर चुके हैं और सफल आयोजन के लिए विशेष दिशा निर्देश भी दिए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App