वर्ल्ड कप में एक करोड़ डालर इनाम

By: May 18th, 2019 12:07 am

विजेता टीम को मिलेगी इतिहास की सबसे बड़ी 40 लाख डालर प्राइज मनी

दुबई –आईसीसी विश्व कप के आगाज में अब दो सप्ताह से भी कम का समय बचा है। 30 मई को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच के साथ विश्व कप का आगाज हो जाएगा। इस बार विश्व कप इंग्लैंड एंड वेल्स में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि एक करोड़ डालर (करीब 70.12 करोड़ रुपए) होगी। चैंपियन टीम को इस बार 40 लाख डालर (28.06 करोड़ रुपए) की प्राइज मनी दी जाएगी। वर्ल्ड कप विनर टीम को दी जाने वाली ये अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशि है। आईसीसी के अनुसार, 46 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के फाइनल में हारने वाली टीम को 20 लाख डालर (14.03 करोड़ रुपए), जबकि सेमीफाइनल में हार झेलने वाली हर टीम को 800000 डालर (5.61 करोड़ रुपए) की इनामी राशि दी जाएगी। टूर्नामेंट में लीग राउंड के मुकाबलों में जीत दर्ज करने वाली टीम को भी ईनाम मिलेगा। लीग राउंड के मैच को जीतने वाली हर टीम को 40000 डालर (28.06 लाख रुपए), जबकि लीग राउंड से आगे बढ़ने वाली टीम को एक लाख डालर (70.17 लाख रुपए) की इनामी राशि दी जाएगी। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 14 जुलाई को क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में होगा। सेमीफाइनल मुकाबले मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड और बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर नौ और 11 जुलाई को खेले जाएंगे। पहला मैच मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें अभी तक एक बार भी विश्व कप का खिताब नहीं जीत पाए हैं। टूर्नामेंट में केवल दस टीमें ही भाग ले रही हैं। इस बार लीग राउंड में सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में खेलने उतरेंगी।

आस्ट्रेलिया सबसे सफल टीम

आस्ट्रेलिया ने पांच विश्व कप खिताब जीते हैं। 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में आस्ट्रेलिया ने खिताब अपने नाम किया है। वेस्टइंडीज (1975, 1979) और भारत (1983 और 2011) ने दो-दो बार खिताब जीते हैं, जबकि पाकिस्तान (1992), श्रीलंका (1996) ने एक-एक बार खिताब अपने नाम किया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App