राजनीति से नहीं कर्मनीति से होता है विकास

By: May 25th, 2019 12:05 am

जोगिंद्रनगर—राजनीति करके विकास नहीं होता, कर्मनीति करके विकास होता है तथा कर्मनीति व विकास के बूते ही आज उन्हंे जो प्रचंड बहुमत मंडी संसदीय क्षेत्र व जोगिंद्रनगर क्षेत्र के लोगों ने दिया है उसका ऋण चुकाने में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। यह बात मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने शुक्रवार को  स्वागत हेतु रखे गए एक कार्यक्रम में अपने संबोधन में कही। रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि लोगों द्वारा उन्हें दिया गया समर्थन व्यर्थ नहीं जाएगा तथा पूर्व में पाइपलाइन में चल रहे कार्यों को गति प्रदान की जाएगी और विकास को लेकर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। सांसद ने कहा कि पूर्व में उनके द्वारा केंद्र से लाई गई योजनाओं को वीरभद्र सिंह ने अकारण लटकाए रखा था, लेकिन प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में जब अपनी सरकार आई तो उन योजनाओं को अमली जामा पहनाने की कवायद शुरू हुई और आज वे योजनाएं धरातल पर नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा कि जब तक अपनी सरकार व अपना मुख्यमंत्री न हो तब तक योजनाएं धरातल पर नजर नहीं आतीं। उन्होंने पुराने चल रहे विकास कार्यों को गति प्रदान करने व अन्य योजनाओं को प्राथमिक्ता के आधार पर पूरा करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की जनता ने विकास, राष्ट्रवाद और लक्ष्य के नाम पर प्रधानमंत्री मोदी को वोट दिया और सबका साथ सबका विकास नारे के साथ विकास की रफतार चलती रहेगी। रामस्वरूप शर्मा ने जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र से 36 हजार से अधिक बढ़त देने के लिए क्षेत्र के लोगों सहित मंडल भाजपा व स्थानीय विधायक का भी आभार व्यक्त किया व जोगिंद्रनगर क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने व विकास के लिए आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति से हटकर हर मंच पर अग्रणी रहने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर मंडी जिला भाजपा महामंत्री पंकज जम्वाल, भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर व स्थानीय विधायक प्रकाश राणा ने भी सभा को संबोधित किया, जबकि आनी के विधायक किशोरी लाल, करसोग के विधायक हीरा लाल, मिल्क फेडरेशन के अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा व वक्फ बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष राजबली भी उपस्थित रहे। इससे पूर्व जोगिंद्रनगर क्षेत्र के घटासनी, गुम्मा, छाणग, गलू, हराबाग व जोगिंद्रनगर पहुंचने पर रामस्वरूप शर्मा का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App