108 में गूंजी किलकारियां

By: Jun 9th, 2019 12:05 am

चंबा—तीसा मार्ग पर पुखरी के पास 108 एंबुलेंस स्टाफ ने बीच राह में महिला का सुरक्षित प्रसव करवाकर नवजीवन प्रदान किया है। महिला ने एंबुलेंस में बच्ची को जन्म दिया है। महिला व बच्ची को मेडिकल कालेज में चिकित्सीय जांच के बाद एडमिट कर लिया गया है। जहां मां-बेटी की हालत बेहतर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार चुराह के सतलोगा गांव की गर्भवती कविता को प्रसव पीड़ा के चलते तीसा अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां शनिवार सवेरे कविता की हालत को देखते हुए मेडिकल कालेज चंबा रैफर कर दिया गया। परिजन 108 एंबुलेंस के माध्यम से कविता को लेकर चंबा रवाना हुए थे। मगर बीच राह में कविता की प्रसव पीड़ा तेज होने से जान पर बन आई। जिस पर एंबुलेंस स्टाफ ने बीच राह में ही महिला का सुरक्षित प्रवस करवाने का फैसला ले लिया। पुखरी के पास कविता की हालत बिगडती देख एंबुलेंस स्टाफ ने बीच राह में उसका प्रसव करवाया। एंबुलेंस में प्रसव के दौरान कविता ने बेटी को जन्म दिया है। उधर, 108 एंबुलेंस सेवा के प्रभारी ने बताया कि सुबह तीसा अस्पताल से प्रसुता महिला को चंबा पहुंचाने के लिए कॉल आई थी। जिसके बाद टीम ने मौके पर जाकर प्रसुता महिला को चंबा ला रहे थे। इसी बीच रास्ते में पुखरी में महिला का सुरक्षित प्रसव करवाना पड़ा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App