राममंदिर मुद्दे पर न हो सियासत

By: Jun 10th, 2019 12:03 am

अयोध्या यात्रा से पहले उद्धव ठाकरे को वीएचपी की नसीहत

इंदौर – शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की 16 जून को प्रस्तावित अयोध्या यात्रा से पहले, विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने कहा है कि मंदिर निर्माण के मुद्दे को लेकर किसी भी दल को राजनीति नहीं करनी चाहिए। वीएचपी के एक शीर्ष नेता ने बीजेपी की अगवाई वाले एनडीए में शामिल शिवसेना को यह सलाह भी दी कि उसे केंद्र सरकार को राममंदिर मुद्दे पर रचनात्मक सुझाव देने चाहिए। वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु सदाशिव कोकजे ने कहा कि वैसे तो राममंदिर मुद्दे पर होने वाली दलीय राजनीति से हमें कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन मेरा मानना है कि इस मुद्दे पर किसी भी दल को राजनीति नहीं करनी चाहिए, क्योंकि यह विषय करोड़ों हिंदुओं की गहरी आस्था से जुड़ा है। शिवसेना प्रमुख की आगामी अयोध्या यात्रा के बारे में पूछे जाने पर वीएचपी के शीर्ष नेता ने कहा कि अयोध्या विवाद की वर्तमान स्थिति को देखते हुए शिवसेना को सरकार को ऐसे रचनात्मक सुझाव देने चाहिए जिससे राम जन्मभूमि पर संवैधानिक दायरे में मंदिर निर्माण की राह प्रशस्त हो सके। शिवसेना को यह भी बताना चाहिए कि इस विषय में वह खुद क्या कर रही है? अयोध्या विवाद के मुकदमे के सुप्रीम कोर्ट में लंबित होने के बीच राममंदिर मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार से वीएचपी की अपेक्षाओं के बारे में पूछे जाने पर कोकजे ने कहा कि हम हमेशा से इस बात के पक्ष में रहे हैं कि अयोध्या में राम जन्मभूमि पर संवैधानिक दायरे में मंदिर बनाया जाना चाहिए। सामाजिक सद्भावना और करोड़ों लोगों की आस्था को दृष्टिगत रखते हुए सरकार को वह हरसंभव कदम उठाना चाहिए, जिससे अयोध्या मसले का कानूनी समाधान जल्द से जल्द निकल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App