आईटीआई में एडमिशन को करें आवेदन

By: Jun 18th, 2019 12:05 am

मंडी—औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में दाखिले की प्रक्रिया 20 जून से शुरू हो रही है। इस सत्र के दौरान औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में कुछ व्यवसायों में ड्यूअल सिस्टम ट्रेनिंग के अंतर्गत भी कोर्स करवाए जाएंगे, जिसमें फिटर, टर्नर, कारपेंटर, वेल्डर  ट्रेडज में इस बार दाखिला दिया जाएगा। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी संस्थान के सहायता केंद्रों में जाकर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी समस्त दस्तावेजों सहित संस्थान के सहायता केंद्रों में सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।  बता दें कि ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया का प्रथम चरण 20 जून से 14 जुलाई तक रहेगा। उसके बाद प्रथम चरण की सीटों का आबंटन 22 जुलाई को होगा। उसके बाद प्रथम चरण की सीटों का आबंटन होने के बाद 27 जुलाई तक दाखिला ले सकते हैं। द्वितीय चरण के लिए 28 जून को खाली सीटों को दर्शाया जाएगा, उसके बाद 31 जुलाई तक द्वितीय चरण हेतु  स्टेटस अपडेट कर सकते हैं। फिर पांच अगस्त को सीटों का आबंटन होगा। इसके साथ ही द्वितीय चरण के आबंटित सीटों  को आठ अगस्त तक प्रवेश लेना होगा। नौ अगस्त को खाली सीटों को दर्शाया जाएगा। तृतीय चरण व नई एडमिशन हेतु अभ्यर्थी 16 अगस्त से आवेदन कर सकेंगे, जिसमें तृतीय चरण की सीटों का आबंटन 21 अगस्त  को किया जाएगा। तृतीय चरण में आबंटित सीटों के लिए 25 अगस्त तक दाखिला ले सकेंगे।

इन ट्रेड्स में इतनी सीटों पर होगी एडमिशन

आईटीआई मंडी में इलेक्ट्रीशियन की 42 सीटें, फिटर 63 सीटें, टर्नर 32 सीटें, मेकेनिक रेफ्रिजेरेशन एंड एयर कंडीशनिंग 26 सीटें, बेल्डर 63 सीटें, कारपेंटर 26 सीटें, सर्वेयर 52 सीटें, ड्रॉफ्ट्समैन सिविल 21 सीटें, सीएचएनएम 52 सीटें, स्विंग टेक्नोलॉजी 42 सीटें  इसके साथ ही होटल मैनेजमेंट से संबंधित फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट  में 52 सीटें, तथा फूड प्रोडक्शन (जनरल) में 52 सीटें, फूड बेवरेजेस एंड असिस्टेंट सर्विसेज की 42 सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन को ये दस्तावेज जरूरी

ऑनलाइन आवेदन के लिए मैट्रिक का प्रमाण पत्र, हिमाचली बोनाफाइड, केटागरी प्रमाण पत्र, स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट, एनसीसी सर्टिफिकेट, ओबीसी  सर्र्टिफिकेट  तथा आधार कार्ड,  शिक्षा प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, एटीएम कार्ड लाना सुनिश्चित करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App