सात सालों में आएंगी 1.4 करोड़ नौकरियां

By: Jun 18th, 2019 12:02 am

नई दिल्ली -नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने सोमवार को कहा कि  सर्कुलर अर्थव्यवस्था से अगले पांच से सात वर्षाें में 1.4 करोड़ रोजगार के अवसर सृजित होने और इसमें लाखों नए उद्यमी बनाने की क्षमता है। श्री कांत ने उद्योग संगठन फिक्की द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि सर्कुलर अर्थव्यवस्था को क्रियान्वित करने के लिए सतत विकास और संसाधनों की सर्क्यलैरिटी की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2050 तक दुनिया की आबादी के बढ़कर 9.7 अरब पर पहुंचने का अनुमान है जिसमें से तीन अरब लोग मध्यमवर्गीय होंगे और यह उपभोग करने वाला सबसे बड़ा समुदाय होगा। इसके लिए प्रति व्यक्ति 71 प्रतिशत अधिक संसाधन की जरूरत होगी और इसके परिणाम स्वरूप खनिज और वस्तुओं की मांग वर्ष 2014 के 50 अरब टन से बढ़ेकर वर्ष 2050 में 130 अरब टन हो जाएगा। श्री कांत ने कहा कि यदि वाहनों की लाइफ समाप्त नीति को कार्बन उत्सर्जन के मानकों को निर्धारित समय के अनुसार  लागू किया जाता है और तो वर्ष 2021 तक 2.2 करोड़ वाहन सड़क से हट जाएंगे। इसमें 80 फीसदी दोपहिया वाहन, 14 प्रतिशत कार और तीन प्रतिशत तिपहिया एवं व्यावसायिक वाहन होंगे। वाहनों की लाइफ समाप्त करने की नीति से विकास के लिए बड़े पैमान पर कारोबार बढ़ने, संपदा निर्माण और रोजगार सृजन की संभावना है। उन्होंने सर्कुलर अर्थव्यवस्था को राष्ट्रीय एजेंडा बनाने और इसके प्रति जागरूकता लाने के लिए गैर सरकारी संगठनों को बढ़ाने देने की आवश्यकता बताई।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App