अमरिंदर ने किया पटियाला तथा संगरूर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण

By: Jul 23rd, 2019 3:01 pm

चंडीगढ़ – पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज संगरूर तथा पटियाला जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया । उन्होंने कहा कि हर प्रभावित व्यक्ति को मुआवजा दिया जायेगा । घग्गर नदी में बाढ़ हर साल आती है । सरकार के पास फंड की कोई कमी नहीं है । गिरदावरी के आदेश दे दिये गये हैं तथा जिसका भी नुकसान हुआ है ,उसे मुआवजा अवश्य मिलेगा । गत वीरवार को घग्गर नदी पर बने बांध में आयी दरार के कारण आसपास के इलाके गांव बाढ़ के पानी में डूब गये थे और तेज बहाव की वजह से दरार दो सौ फुट तक चौड़ी हो गयी । फसलें डूब गयीं तथा गांवों के लोग छतों पर कैद हो गये तथा उन्हें परेशानियों का सामना तो करना ही पड़ा ,साथ ही मवेशियों को चारा तक मिला । प्रशासन ने दूसरे दिन लोगों के लिये खाने की सामग्री तथा चारा भिजवाया । प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री ने मूनक तहसील के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करने के बाद जिले के प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया ।उनके साथ राजस्व और पुनर्वास एवं जल स्रोत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम भी थी । दरार के कारण तीन गाँव भून्दड़भैनी, सुरजनभैनी और सलेमगढ़ सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं और सारी फसल बर्बाद हो गयी । दरार भरने का काम पूरा हो गया है । 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App