पांच दिन में मांगेें न मानीं तो करेंगे प्रदर्शन

By: Aug 17th, 2019 12:15 am

मलकूमाजरा में कामगारों ने गेट मीटिंग के बाद की नारेबाजी, प्रबंधन को दिया अल्टीमेटम

बद्दी –औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत मलकूमाजरा (भुड्ड) स्थित मैक्सस्टार बायोजेनिक में कामगारों ने यूथ इंटक प्रदेशाध्यक्ष राहुल तनवर व इंटक जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह की अगवाई में गेट मीटिंग की। गेट मीटिंग के उपरांत कामगारों ने उद्योग प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एक लिखित मांग पत्र उद्योग प्रबंधन व श्रम अधिकारी बद्दी को सौंपा। मैक्सस्टार वायोजैनिक श्रम यूनियन के प्रधान संतोष कुमार, उपप्रधान अमर सिंह, महासचिव शीतल देवी, सचिव गिरीश कुमार, कोषाध्यक्ष मनोरंजन शर्मा, सलाहकार रीना देवी ने मांग पत्र के माध्यम से बताया कि उद्योग में श्रम कानूनों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। कई वर्षों से काम कर रहे नियमित कामगारों व और ठेकेदार के तहत काम करने वाले कामगारों को ईएसआई, पीएफ की सुविधा नहीं मिल रही। कामगार वर्षों से उद्योग में काम कर रहे हैं लेकिन अभी तक कामगारों के आई कार्ड तक नहीं बनाए गए हैं।कामगारों ने यह भी आरोप लगाया कि प्रबंधन यूनियन के पदाधिकारियों को निशाना बनाकर बाहर का रास्ता दिखा रहा है। यूथ इंटक के प्रदेशाध्यक्ष राहुल तनवर व इंटक के जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि मैक्सस्टार बायोजेनिक में कामगारों के साथ धक्केशाही की जा रही है और श्रम कानूनों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। यूथ इंटक कामगारों के साथ अन्याय और धक्केशाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। यूथ इंटक कामगारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और जब तक कामगारों को उनका हक नहीं मिल जाता इंटक जमीन से लेकर सड़क तक हर लड़ाई लडे़गी। कामगारों ने यूथ इंटक के बैनर तले एक मांग पत्र श्रम अधिकारी बद्दी और उद्योग प्रबंधन को सौंपा है। कामगारों ने पांच दिन का समय मांगों को लेकर दिया है अगर उद्योग प्रबंधन पांच दिन के अंदर उनकी मांगों का समाधान नहीं करता तो कामगार सड़कों पर उतरकर अपना हक लेने के लिए विरोध प्रदर्शन और आंदोलन को विवश हो जाएंगे।

क्या कहते हैं उद्योग प्रबंधक व श्रम अधिकारी

उधर मैक्सस्टार बायोजेनिक के सीनियर एचआर जेसी पांडे का कहना है कि कामगारों ने एक लिखित मांगपत्र सौंपा है, जिसे प्रबंधन के समक्ष रखा जाएगा और उसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा। जबकि श्रम अधिकारी बद्दी मनीष करोल का कहना है कि कामगारों ने लिखित मांग पत्र विभाग को सौंपा है, जिस पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App