भरमौर जातर की खेल प्रतियोगिता का आगाज

By: Aug 25th, 2019 12:22 am

भरमौर -जिला चंबा के प्रसिद्ध भरमौर जातर मेले के दौरान आयोजित होने वाली खेल गतिविधियां शनिवार को आरंभ हो गई हैं। खंड विकास अधिकारी भरमौर सुनील दत्त ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर ग्राम पंचायत भरमौर के प्रधान अजय शर्मा समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधि भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। ग्राम पंचायत भरमौर के प्रधान अजय शर्मा ने बताया कि जातर मेले की प्रतियोगिता के तहत वालीबाल, बैडमिंटन डबल्से व सिंगल और 16 वर्ष आयु से कम वर्ग की बैडमिंटन सिंगल और डब्लस के मुकाबले होंगे। उन्होंने बताया कि वालीबाल की विजेता टीम को 15 हजार और उपविजेता को 11 हजार की नकद राशि इनाम के तौर पर दी जाएगी। सीनियर वर्ग की बैडमिंटन मुकाबलों के डबल की विजेता को 4100 व उपविजेता को 3100 तथा सिंगल के पहले और दूसरे नंबर पर रहने वाले खिलाड़ी को 3100 व 2100 की राशि इनाम में दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 16 वर्ष आयु की बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में सिंगल को 3100 व 2100 तथा डबल की विजेता व उपविजेता टीम को क्रमशः 2100 व 1100 की राशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 31 अगस्त को चौरासी मंदिर के प्रांगण में दंगल का आयोजन होगा। जिसके विजेता पहलवान को 51 हजार और उपविजेता को 31 हजार की राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जातर मेले का आगाज होने के बाद 25 अगस्त से जातर भी आरंभ हो जाएगी। जिसके तहत 25 को शिव जी जातर, 26 को लखना माता, 27 को गणेश, 28 को कार्तिक, 29 को शीतला, 30 को जयकृष्ण गिरि को समर्पित जातर होगी। इस दौरान स्थानीय लोगों की ओर से चौरासी मंदिर के प्रांगण में परंपरागत डंडारस व डंगी नृत्य भी किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App