‘दिव्य हिमाचल’ की स्वच्छता रैली में 600 स्कूलों की भागीदारी

By: Oct 1st, 2019 12:32 am

हमीरपुर में पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने पौधारोपण कर दिखाई हरी झंडी, सफाई का दिया संदेश

हमीरपुर  – ‘परिवेश संरक्षण ध्येय हमारा’ इसी संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहे प्रदेश के नंबर वन मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ ने सोमवार को हमीरपुर में स्वच्छता रैली निकाली। हमीरपुर समेत आसपास के 600 स्कूली छात्र-छात्राएं, महाविद्यालय अणु के एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस के वालंटियर और स्काउट एंड गाइड इस रैली का हिस्सा बने। पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल इस रैली में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। उन्होंने पहले अणु स्थित हमीरपुर कालेज में पौधारोपण किया और उसके बाद स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाई। करीब साढ़े 11 बजे राजकीय महाविद्यालय में शुरू हुई यह रैली अणु बाजार से होते हुए अलमाइटी स्कूल के प्रांगण में जाकर संपन्न हुई। इस मौके पर एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर और एसडीएम हमीरपुर चिरंजी लाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर की प्रिंसीपल डा. अंजु बत्ता सहगल, विभिन्न स्कूलों के प्रिंसीपल और शिक्षक भी इस अवसर पर मौजूद रहे। इस स्वच्छता रैली में शहर के अलमाइटी स्कूल पब्लिक स्कूल,, हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हमीरपुर, एसडी पब्लिक स्कूल, सुपर मैग्नेट, हमीरपुर पब्लिक स्कूल, ऐम पब्लिक स्कूल, आदर्श पब्लिक स्कूल, सावित्री पब्लिक स्कूल, दि मैग्नेट पब्लिक स्कूल, सिल्वर वेल, गुरुकुल पब्लिक स्कूल, संत पब्लिक स्कूल हड़ेटा, जीएम होली हार्ट स्कूल, स्काईलाइफ एयरहोस्टेस अकादमी सहित नेशनल हाई-वे ऑफ अथॉरिटी, महिला मंडल और नगर परिषद के कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया। सैकड़ों की संख्या में एक साथ चल रहे स्कूली छात्रों द्वारा लगाए गए पर्यावरण संरक्षण के नारों से की गूंज हमीरपुर के हर शहरवासी के कानों तक पहुंची। करीब डेढ़ किलोमीटर तक के रैली ट्रैक पर बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। जैसे ही रैली शहर से ग्रामीण परिवेश में पहुंची, तो लोग घरों से बाहर निकल आए। शहर से लेकर गांव तक के हर व्यक्ति ने ‘दिव्य हिमाचल’ के प्रयासों की सराहना की। बता दें कि हिमाचल का अग्रणी मीडिया गु्रप ‘दिव्य हिमाचल’ पिछले कुछ वर्षों से स्वच्छता को लेकर अपना दायित्व लगातार निभा रहा है। अब तक प्रदेश भर में 90 से अधिक स्वच्छता रैलियां करवाई जा चुकी हैं। बहुत जल्द मीडिया गु्रप स्वच्छता रैलियों का शतक लगाने जा रहा है। इस दौरान अंतरिक्ष मॉल की एमडी पूजा ढटवालिया मौजूद रहीं।

पीएम का सपना साकार कर रहा ‘दिव्य हिमाचल’

हमीरपुर। ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया गु्रप देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार कर रहा है। ‘दिव्य हिमाचल’ हमेशा सामाजिक सरोकारों में अपनी अहम भूमिका निभाता आया है। ये शब्द ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया गु्रप के सौजन्य से आयोजित स्वच्छता रैली में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहे। पूर्व सीएम ने ‘दिव्य हिमाचल को बधाई दी कि उन्हें यह जानकार खुशी है कि स्वच्छता रैलियों के इस कारवां में मीडिया ग्रुप अपना शतक लगाने जा रहा है। उन्होंने दो अक्तूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर वन टाइम प्लास्टिक यूज को बंद करने की फैसले को भी सराहा। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवेश संरक्षण, ध्येय हमारा की थीम लेकर आगे बढ़ रहा मीडिया गु्रप समाज को जागरूक करने के लिए अहम भूमिका अदा कर रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App