युवती चिट्टे के साथ गिरफ्तार।

By: Oct 1st, 2019 1:47 pm

नशे का काला कारोबार कर रातों रात अमीर बनने का सपना एक युवती का परवान नहीं चढ़ सका। इससे पहले की युवती यह ख्वाब पूरा होता, सोलन पुलिस की एसआईयू की टीम ने उसे सलाखों के पीछे धकेल दिया। मामला सोलन जिला के परवाणू का है। यहां के सेक्टर दो में झुग्गी में रहने वाली एक 21 वर्षीय युवती से पुलिस ने 7.85 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने यह चिट्टा युवती के पर्स से बरामद किया है। यह जिला सोलन का ऐसा पहला मामला है, जब किसी युवती से चिट्टा बरामद किया है। पुलिस की यह कार्रवाई उन युवाओं के लिए भी सबक है, जो इस कारोबार से जुड़े हुए हैं और जल्द अमीर बनने की सोच रहे हैं। जिस तरह सोलन पुलिस नशाखोरों की धरपकड़ कर रही है, उससे तय है कि नशे का नाश तो होगा ही, साथ ही युवाओं का भविष्य बर्बाद कर अमीर बनने वाले ख़्वाईशी भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। मामले की पुष्टि डीएसपी रमेश कुमार शर्मा ने की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App