इंश्योरेंस के नाम पर ठगे डेढ़ लाख

By: Oct 7th, 2019 12:03 am

गगरेट में कोर्ट के आदेश पर पुलिस थाने में मामला दर्ज

दौलतपुर चौक –गगरेट क्षेत्र के तहत ऑनलाइन ठगी व बैंक खातों से पैसे उड़ाने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब महेंद्र सिंह पुत्र भगत राम निवासी मरवाड़ी ने उसके साथ हुई करीब डेढ़ लाख की ठगी को लेकर मामला दर्ज करवाया है। उसने बताया कि वर्ष 2013 में दौलतपुर चौक के एक बैंक में इंश्योरेंस पॉलिसी करवाई थी। इसमें प्रति वर्ष 30 हजार रुपए उसे जमा करवाने थे। 2017 में उसे किसी अज्ञात महिला का फोन आया और उन्होंने बैंक पॉलिसी में एक्सीडेंट कवर न होने की बात कहकर साठ हजार रुपए एक खाते में जमा करवाने को कहा। इस पर महेंद्र सिंह ने 60 हजार रुपए दो किस्तों में दिए गए खाते में जमा करवा दिए। महेंद्र सिंह ने बताया कि इसके कुछ दिन बाद चंडीगढ़ से बैंक की इंश्योरेंस शाखा द्वारा उससे टैक्स से बचने हेतु साठ हजार रुपए के ड्रॉफ्ट की मांग की गई और उसने 60 हजार का ड्राफ्ट बनवाकर उन्हें भेज दिया। फिर कुछ समय बाद दौलतपुर चौक में उसके बैंक खाते से अपने आप करीब 34 हजार रुपए ऑटोकट से निकाले गए। इस पर उसने आपत्ति जताई तो बैंक प्रबंधन की इंश्योरेंस शाखा ने उन्हें तीन नई इंश्योरेंस पॉलिसी कवर की कापियां भेज दीं, जिसे उन्होंने कभी करवाया ही नहीं था। इन इंश्योरेंस पॉलिसी कवर पर उसके हस्ताक्षर भी जाली किए गए है, जबकि बैंक से ऑटो डेबिट कट भी जाली हस्ताक्षर करके लगवाया गया। इस बाबत उसने पुलिस थाना में शिकायत दी। इस पर एक आरोपी पुलिस के समक्ष पेश हुआ और धोखाधड़ी से लिया गया उनका पैसा वापस करने की बात कहने लगा, परंतु अब तक उसे पैसा नहीं मिला तो मजबूरन उसे कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा और अब कोर्ट के आदेश पर तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। उधर, एसएचओ हरनाम सिंह ने बताया कि पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App