हैप्स विकासनगर में विजेताओं को सम्मान

By: Oct 11th, 2019 12:22 am

वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम, मुख्यातिथि ने किए सम्मानित

हमीरपुर –हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर मंे गुरुवार को वार्षिकोत्सव का आगाज हो गया। इसमंे कक्षा पहली, चौथी, आठवीं और दसवीं के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से अपने हुनर का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. एसपी बंसल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। हिम अकादमी विकासनगर का यह कार्यक्रम चेयरमैन प्रो. आरसी लखनपाल, सह चेयरमैन सीपी लखनपाल, निदेशक इंजीनियर पंकज लखनपाल, प्रधानाचार्या नैना लखनपाल एवं प्रधानाचार्या अकादमिक डा. हिमांशु शर्मा के दिशा-निर्देशन मंे विधिवत रूप से संपन्न हुआ। विद्यालय की प्रधानाचार्या नैना लखनपाल ने उपस्थित अतिथियांे का स्वागत किया। तत्पश्चात विद्यालय के छात्रांे ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्यातिथि ने विभिन्न प्रतियोगिताओं मंे विजयी प्रतिभागियांे को सम्मानित किया। इनमें शिक्षा के क्षेत्र मंे विद्यालय का नाम रोशन करने वाली छात्रा ईशिता चोपड़ा, आमया चौहान, शैवी, आस्था ठाकुर और रुपिल कानुनगो को सम्मानित किया गया। खेलांे मंे बुलंदियां छूने वाले छात्रों में  दीवा, गुरु सिमरन, कौस्तुभ व काव्या शर्मा को पुरस्कार से नवाजा गया। कक्षा पहली, चौथी, आठवीं व दसवीं के विभिन्न प्रतियोगिताआंे मंे भाग लेने वाले छात्रांे को भी इस मौके पर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम कोविधिवत रूप से चलाने में अकादमिक समन्वयकांे शशि बाला, कंचन लखनपाल, संगीत व नृत्य अध्यापकांे कुमारी हिमानी, आकाश, मनोज, कमल, संतोष, शिप्रा और मुनीष के अलावा कला विभाग के अध्यापकांे रेणु, उमा व आईपी विभाग के अध्यापकांे सुजान, अमित, नविता, पूजा, रजत और कविता ठाकुर का खासा सहयोग रहा। स्कूल के रजिस्ट्रार रमन किशोर, इवेंट मैनेजर पूजा ठाकुर व कविता ठाकुर, कल्चरल हैड रजनी चौहान, बैंड हैड मनीषा मारवाह व सुषमा ठाकुर व रीना ठाकुर के अतिरिक्त विद्यालय अध्यापाकों अश्विनी कुमार, संजीव ठाकुर, पियूष, दीपक ठाकुर, जिम्मी ठाकुर, सुमन, नीलम ठाकुर, कुमारी पारुल सोंधी, शैला ठाकुर, कुमारी शालिनी, कुमारी पारिका, संगीता ठाकुर, मोनिका शर्मा, पूजा शर्मा, गरिमा वशिष्ट, शिल्पी, शीतल शर्मा, शैली ठाकुर, मधु बाला, भारती शर्मा, रॉबिन शर्मा, राहुल, अंजना शर्मा व अशोक कुमार सहित स्टाफ  का भी कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने में भरपूर सहयोग रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App