अच्छे विचार दिलाएंगे आपको पुरस्कार

By: Oct 20th, 2019 12:22 am

इनोवेशन सेंटर चंबा व नॉट ऑन मैप के संयोजक मनुज शर्मा बोले संस्था देगी बड़ा मंच

चंबा –हनी बी नेटवर्क व सृष्टि आर्गेनाइजेशन के तत्त्वावधान में चंबा इनोवेशन सेंटर की ओर से राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा में नवीन विचार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हनी बी नेटवर्क व सृष्टि आर्गेनाइजेशन पूरे भारत में ग्रासरूट नवाचार करने वाले नवचरकों को एक मंच प्रदान करने वाली अग्रणी संस्थाओं में से एक है। इस संस्था का प्रमुख उद्देश्य छिपे हुए परंपरागत या नवीन नवाचारी विचारों को विश्व पटल व राष्ट्रीय स्तर पर एक पहचान देना है। इसी कार्य के लिए चंबा में भी एक इनोवेशन सेंटर खोला गया है। इस इनोवेशन सेंटर ने अब अपना कार्य करना भी शुरू कर दिया है। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा में संस्था की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 200 छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान बच्चों को नवाचारों के प्रति प्रेरित करने व नवीन विचारों को सृजित करने के लिए कार्य हुआ। कार्यशाला के दौरान गुजरात राज्य से हनी बी नेटवर्क व सृष्टि के प्रतिनिधियों चेतन पटेल व सागर ने मुख्य रूप से शिरकत करते हुए बच्चों के समक्ष अपनी बात रखी।  इसी सिलसिले में रविवार को चमीनू स्थित नाट आन मैप के कार्यालय में जिला के नवाचारी शिक्षकों की एक बैठक का भी आयोजन किया जा रहा है। इस बैठक का मुख्य लक्ष्य जिला चंबा के नवाचारी शिक्षकों का एक कोर ग्रुप बनाना व उसकी सहायता से इनोवेशन सेंटर की गतिविधियों को बच्चों तक विद्यालयों में जाना है, ताकि बच्चों के नवाचारों को इनोवेशन सेंटर चंबा के माध्यम से एक उचित मंच प्रदान किया जा सके। इस प्रतियोगिता में जो विद्यार्थी अच्छे नवीन विचार देंगे उन विद्याथियों को शोधयात्रा के दौरान सम्मानित करेंगे। इनोवेशन सेंटर चंबा व नाट आन मैप के संयोजक मनुज शर्मा ने बताया कि स्कूली बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के नवाचारों को राष्ट्रीय मंच तक ले जाना ही संस्था का आगामी कार्य रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App