मधुबन पुलिस अकादमी में और बेहतर हो प्रशिक्षण

By: Oct 24th, 2019 12:02 am

पंचकूला – हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने कहा कि पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण को और अधिक पेशेवर बनाया जाना चाहिए ताकि फील्ड में जाने पर वे अपने कर्तव्य का बेहतर तरीके से निर्वहन कर सकें। डीजीपी आज हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन में पुलिस अधिकारियों और कमांडरों को संबोधित कर रहे थे।इस अवसर पर उन्होंने पेशेवर पुलिस प्रशिक्षण से संबंधित प्राथमिकताओं के बारे में भी अकादमी की विभिन्न इकाइयों के प्रभारियों के साथ चर्चा की। अधिकारियों को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि प्रशिक्षणार्थियों को कानूनी व शारीरिक दोनों स्तर पर आधुनिक बनाया जाना चाहिए।  यदि प्रशिक्षण कुशलता पूर्वक पूर्ण किया हो तो एक पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य का निर्वहन करने में सक्षम हो सकता है। उन्होंने प्रशिक्षण स्तर को और अधिक बेहतर करने के लिए अनेक सूझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में अपराध और अपराधियों का बदलता स्वरूप सभ्य समाज में एक चुनौती है। एक अच्छा पुलिस प्रशिक्षण इन चुनौतियों का पेशेवर और कुशल तरीके से सामना करने के लिए पुलिस को सक्षम बनाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App