डगशाई में नाटी-गिद्दे पर धमाल

By: Nov 16th, 2019 12:20 am

स्कूल में मनाया सालाना सम्मान समारोह, छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में दी रंगारंग प्रस्तुतियां

धर्मपुर(सोलन) – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डगशाई में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में एसएमसी प्रधान राजेश कश्यप ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि व उपप्राधानाचार्या ने शिक्षा, खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में वर्ष भर अव्वल रहे मेधावी विद्यार्थियों को मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर विद्यालय की उपप्राधानाचार्या नलिनी ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने इस रिपोर्ट के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को शैक्षणिक सत्र 2019-20 में शिक्षा, खेलकूद, सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियों में विद्यालय के योगदान से अगवत करवाया। उन्होंने बताया कि स्कूल डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान कंपीटीशन-2018 में डगशाई विद्यालय ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया। कड़ी मेहनत के लिए उपप्राधानाचार्या ने विद्यालय स्टाफ व मेधावी विद्यार्थियों को बधाई दी। मंच का संचालन शास्त्री अश्वनी गौतम ने किया। उपप्राधानाचार्या ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यालय में वर्ष भर अन्य गतिविधियां भी आयोजित की गई। विद्यालय के वार्षिक समारोह में प्रस्तुति के दौरान सभी संस्कृतियों का अनुठा संगम देखने को मिला। स्कूल के नन्हें कलाकारों ने, जहां पहाड़ी नाटी व पंजाबी गिद्दे से कार्यक्रम का समां बांधा, वहीं कव्वाली संगीत व नेपाली नृत्य और गरबा की मनमोहक प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। खुशबू व सहेलियों ने सत्यम, शिवम, सुंदरम गीत पर शिव नृत्य को दर्शाया। बीएड के प्रशिक्षुओं द्वारा कव्वाली की प्रस्तुति दी गई। साक्षी व सहेलियों ने जागो नी हुण जागो आईयां गाने पर पंजाबी गिद्दा पेश कर उपस्थित जनसमूह का खूब मनोरंजन किया। यश एंड ग्रुप ने मूक नाटिका प्रस्तुत की। इसके अतिरिक्त विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App