जनवादी संगठनों ने किया प्रदर्शन

By: Nov 22nd, 2019 12:02 am

 लुधियाना – पंजाब के लुधियाना के हंबड़ां में एक 15 वर्षीय नाबालिग मजदूर लवकुश की मौत के प्रकरण में आरोपी पर कार्रवाई करने के बजाय सामाजिक व जनवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने के विरोध में मजदूरों, किसानों समेत स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। हंबड़ां दमन कांड विरोधी संघर्ष समिति के यहां जारी बयान के अनुसार रोष प्रदर्शन के तहत बिजली घर से स्थानीय पुलिस स्टेशन तक पैदल मार्च किया गया और बाद में चेतावनी दी गई कि यदि पुलिस प्रशासन ने दो दिन में मांगें न मानीं, तो संघर्ष को और तेज किया जाएगा। एसीपी समीर वर्मा ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि उचित कार्रवाई की जाएगी।  हंबड़ां के एक प्लाईवुड कारखाने में सात नवंबर को लवकुश को बेरहमी से पीटा गया था जिसके कुछ दिन बाद उसकी मौत हो गई। ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर स्थानीय जनवादी संगठनों ने 18 नवंबर को प्रदर्शन किया तो पुलिस ने 10 कार्यकर्ताओं पर गैरकानूनी रूप से जनजमाव, सरकारी कर्मचारी के कार्य में बाधा डालनने आदि धाराओं के तहत मामला दर्ज उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।  प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला तक दर्ज नहीं किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App