बिना बजट सड़कों पर खोद डाली दो फुट गहरी नालियां 

By: Dec 5th, 2019 12:20 am

संगड़ाह – लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली तीन सड़कों पर विभाग द्वारा लाखों रुपए का बजट खर्च कर दो फुट तक गहरी कच्ची नालियां तो खोद दी गई, मगर अब इन्हें फिर से पक्का करने के लिए बजट उपलब्ध नहीं है। गत सितंबर माह में संगड़ाह से राजगढ़, नाहन व कशलोग जाने वाली सड़कों पर विभाग के ठेकेदारों द्वारा जेसीबी मशीनों से उक्त गहरी नालियां खुदवाने का कार्य शुरू किया गया जो लगभग पूरा हो चुका है। तंग सड़कों पर इतनी गहरी नाली के चलते दुर्घटनाओं की संभावना बनी हुई है तथा कुछ वाहन पास देते हुए इनके नालियों में फंस भी चुके हैं। जेसीबी मशीनों से बनाई गई गड्ढेनुमा नालियों के चलते क्षेत्र की तंगहाल सड़कों पर कई जगह दूर-दूर तक गाडि़यों को पास देने की भी जगह नहीं बची है। विभाग द्वारा कई जगहों पर पक्की नालियां खोद कर कच्ची नालियां बनाए जाने की लिखित शिकायत गत 22 सितंबर को राजेश कुमार, विरेंद्र सिंह, विक्रम, विनय व चेतन आदि द्वारा मुख्यमंत्री को भेजी जा चुकी है। इस बारे सीएम हेल्पलाइन नंबर पर भी राजेश कुमार द्वारा शिकायत दर्ज करवाई जा चुकी है। हालांकि विभाग के अनुसार उक्त सड़कों पर सही हालत में मौजूद नालियां नहीं उखाड़ी गई हैं। विभाग के मुताबिक सड़क की मेंटेनेंस के बजट से पानी की निकासी के लिए उक्त गहरी नालियां खुदवाई गई। बजट की कमी के चलते अतिक्रमण अथवा मलबे वाली जगह पर उक्त नालियां नहीं बनाई जा सकी। लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा मेंटेनेंस के बजट से उक्त नालियां खुदवाई गई। उन्होंने कहा कि जहां नालियां ज्यादा गहरी हैं अथवा गाड़ी के टायर फंसने की आशंका है वहां मजदूरों से इनकी गहराई कम करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि नालियों को दोबारा पक्का करने के लिए बजट उपलब्ध नहीं है इसलिए फिलहाल इन्हें ऐसा ही रखा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App