पोस्टर मेकिंग में चेतना फर्स्ट

By: Dec 7th, 2019 12:20 am

नालागढ़ –  नशा मुक्त अभियान के तहत उपमंडल के रामशहर कालेज में जहां विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी गई, वहीं नशामुक्त अभियान के तहत पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन, निबंध लेखन ओर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का संचालन प्रो. नीलम कुमारी ने किया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. रणजोध सिंह ने की। इस अवसर पर प्रो. सतविंद्र सिंह, प्रो. सुमन कुमारी, प्रो. शिप्रा, प्रो. दीपा, विनय सिंह, संजय कुमार, राम रतन, रीता देवी सहित करीब 90 विद्यार्थी उपस्थित रहे। प्रो. नीलम कुमारी ने कहा कि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में चेतना ने प्रथम व सागर ने दूसरा स्थान हासिल किया। नारा लेखन में कविता पहले व नेहा दूसरे स्थान पर रही। निबंध लेखन में रजीना ने प्रथम व रीना देवी द्वितीय स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में विशाल पहले व ऋतिका ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रो. रणजोध सिंह ने कहा कि नशा किसी भी रूप में लेना शारीरिक, मानसिक व आर्थिक नुकसान पहुंचाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App