नगरोटा में मुक्केबाजी का महासंग्राम शुरू

By: Dec 14th, 2019 12:05 am

इंटर कालेज महिला बॉक्सिंग स्पर्धा में 21 कालेजों के 100 प्रतिभागी दिखा रहे दम

 नगरोटा बगवां-राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां में पहली बार हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की अंतर कालेज महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आगाज़ शुक्रवार को हुआ। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में हिमाचल के विभिन्न महाविद्यालयों से महिला मुक्केबाज दमखम दिखाएंगी। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर उच्च शिक्षा निदेशक डा. अमरजीत शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर बॉक्सिंग को स्वास्थ्य के साथ महिलाओं की आत्मरक्षा के लिए भी महत्त्वपूर्ण खेल बताया। प्रतियोगिता में प्रदेश के लगभग 21 महाविद्यालयों से 100 के करीब महिला मुक्केबाज भाग ले रही हैं। शुक्रवार को हुए 48 किलो भार वर्ग मुकाबले में सुंदरनगर की नेहा ने सोलन की अंजलि को, रामपुर की उपमा ने मंडी की पूनम को, सुनयना नेगी ने सरोज को तथा कोमल धीमान ने कमलेश को परास्त किया। 51 किलो भार  वर्ग में रामपुर की साक्षी ने अर्की की नीतिका, करसोग की रंजना ने नगरोटा की सुजाता तथा रिकांगपिओ की माया ने बंजार की यशोधा को हराया। इस दौरान शारीरिक शिक्षक कैलाश शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। तीन दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता का समापन रविवार को स्थानीय विधायक अरुण मैहरा करेंगे। ‘दिव्य हिमाचल’ से रू-ब-रू होते हुए रिकांगपिओ कालेज की प्रथम वर्ष की छात्रा विनाक्षी ने बताया कि वह इससे पहले राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सिल्वर, खेलो इंडिया में गोल्ड तथा भूटान में हुई स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। शिमला संजौली की एरिका यूथ नेशनल तथा खेलो इंडिया में कांस्य जीत चुकी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App