हरियाणा मेें कोरोना महामारी घोषित

By: Mar 13th, 2020 12:02 am

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट के माध्यम से दी जानकारी, गुरुग्राम में एक पॉजिटिव मामला आया सामने

पंचकूला – हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। इस संबंध में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को ट्वीट किया। इससे पहले विज ने कहा था कि स्वास्थ्य विभाग ने फिलहाल इस संबंध में एडवाइजरी जारी की है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को एक जगह इकट्ठा होने से बचना चाहिए। रैलियां आयोजित न की जाएं, खेल से संबंधित एक जगह इकट्ठा होने से बचें। धार्मिक आयोजनों में इकट्ठा होने से बचें। हरियाणा में कोरोना का एक पॉजिटिव मामला गुरुग्राम में सामने आ चुका है। कोरोना वायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी महामारी घोषित कर दिया है। भारत ने विदेशों से आने वाले नागरिकों के वीजा 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिए हैं। चीन, इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस, स्पेन और जर्मनी से 15 फरवरी के बाद आने वाले यात्रियों को कम से कम 14 दिन आइसोलेशन में रखा जाएगा। भारत में अब तक कोरोना के 69 मामले सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा जयपुर राजस्थान में 18, इसके बाद केरल में 14, महाराष्ट्र में 11 और उत्तर प्रदेश में नौ मामले सामने आए हैं। केरल में 85 साल की बुजुर्ग संक्रमित महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है, जबकि महिला के 96 साल के पति की हालत स्थिर है। दरअसल, वह कोरोनो वायरस से संक्रमित व्यक्ति के माता-पिता हैं, जो 29 फरवरी को पत्नी और 24 वर्षीय बेटे के साथ इटली से लौटा था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App