श्रीआनंदपुर साहिब में कालाबाजारियों को चेतावनी

By: Mar 28th, 2020 12:01 am

विधानसभा स्पीकर राणा केपी सिंह बोले; बाज आएं लोग, उचित कीमतों पर समान मुहैया करवाने को कहा

श्रीआनंदपुर साहिब

आज कोरोना वायरस  समूचे विश्व के लिए चुनौती बना हुआ है, वही भारत भी इस महामारी का सामना कर रहा है पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने विधानसभा हलका श्रीआनंदपुर साहिब के समूह वर्करों और पंचों सरपंचों सहित गांव के जिम्मेवार लोगों की  ड्यूटी लगा कर उनको आम लोगों की समस्याएं सुनकर उनका फौरी तौर पर स्थाई हल निकालने के लिए कहा है ताकि किसी भी तरह  से आम जनता को कोई दिक्कत पेश ना आए जबकि जिला पुलिस मुखी स्वप्न शर्मा ने कहा वह हलके में जाकर के लोगों की समस्याओं को जमीनी स्तर पर समझे और  उसका हल निकालें यह शब्द राणा केपी सिंह ने कहे राणा कंवरपाल पाल सिंह ने कहा ने  कि जिस प्रकार  देश की और पंजाब की सरकार पूरी शिद्दत के साथ आम लोगों की तंदुरुस्ती को बहाल रखने के लिए हर संभव यतन कर रही है उसी प्रकार हम सबका यह कर्त्तव्य बनता है कि हम सामाजिक दूरी बरकरार रखें अपने घरों में रहते हुए इस समस्या से बचें राणा ने कहा कि मैं अपने विधानसभा हलके के सारे  गांवों के नुमाइंदों पंच और सरपंचों को कहा है कि वे पार्टी बाजी से ऊपर उठकर के बिना किसी आपसी भेदभाव के बढ़.चढ़कर गरीब और जरूरतमंद लोगों की बढ़.चढ़कर गरीब लोगों  की मदद करें उन्होंने कहा कि सूखा राशन या फिर तैयार किया हुआ लंगर जरूरतमंद  लोगों तक पहुंचाएं जिससे गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रहे गरीब वर्ग अपने परिवारों का पालन पोषण कर सकें राणा केपी सिंह ने कहा कि जहां हमने नुमाइंदों की जिम्मेदारी लगाई है। वहीं, आम लोगों की संभाल के लिए प्रशासन को भी ताकीद की है कि वह हर संभव कोशिश करके लोगों की जरूरत अनुसार सब्जियां, फल, किराना सहित और रोजाना के प्रयोग में आने वाला जरूरी सामान मुहैया करवाएं । राणा ने लोगों की जरूरत के समान को स्टाक करने वाले और कालाबाजारी कर रहे और ज्यादा कीमती वसूलने वाले दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह इस मुसीबत की घड़ी में पैसे बनाने की बजाय उनकी मदद करने की तरफ  ध्यान दें। यदि कोई ज्यादती करता हुआ काबू आता है, तो उसके खिलाफ  सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करके अमल में  लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App