एकजुट होकर मुश्किल दौर से निपटिए

By: Mar 30th, 2020 12:06 am

कोविड-19 के खिलाफ के लड़ने के लिए सुनील छेत्री की अपील

कुआलालंपुर – भारतीय कप्तान सुनील छेत्री रविवार को एशियाई फुटबाल परिसंघ के कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के अभियान में नजर आए। उन्होंने लोगों से इस चुनौतीपूर्ण समय से निपटने के लिए वह सब कुछ करने का अनुरोध किया, जो वे कर सकते हैं। इस महाद्वीपीय संस्था के ‘ब्रेक दि चेन’ नाम के इस अभियान में उनके साथ चीन फुटबाल संघ (सीएफए) उपाध्यक्ष सुन वेन और म्यांमा के कप्तान क्वाय जिन थेट भी थे। यह अभियान इस हफ्ते के शुरू में लॉन्च किया गया था, जो कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए बनाया गया है, जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान बाइचुंग भूटिया भी शामिल हैं। छेत्री अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल करने की सूची में सिर्फ क्रिस्टियानो रोनाल्डो से पीछे हैं, जबकि सुपरस्टार लियोनल मेसी से आगे हैं। उन्होंने कहा, इस चुनौतीपूर्ण समय में हर कोई जूझ रहा है। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप विश्व स्वास्थ्य संगठन और आपकी स्थानीय सरकार द्वारा दी गई सलाह का पालन करें। अपना योगदान करने के लिए हमारी जिम्मेदारी है कि हम स्वच्छता बनाए रखें और घर पर रहें। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App